Delhi-Meerut RRTS: अप्रैल के अंत तक इस स्टेशन पर फर्राटा भरेगी नमो भारत ट्रेन, इंडियन रेलवे और दिल्ली मेट्रो से भी होगी कनेक्ट

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कुल 82 किलोमीटर का हिस्सा कवर करता है, इसमें से 55 किलोमीटर के हिस्से में नमो भारत ट्रेन फर्राटा भर रही है। इस 82 किलोमीचर के नेटवर्क में दिल्ली में दो स्टेशन आते हैं, गाजियाबाद में आठ स्टेशन और मेरठ में एक स्टेशन चालू है। वहीं बाकी बचे हिस्से पर जोरों शोरों से काम चल रहा है।
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच जल्द शुरू होगा ट्रायल
NCRTC यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने इस बात की जानकारी दी है कि नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 4 किलोमीटर लंबे सेक्शन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और उस पर अप्रैल के अंत तक ट्रायल शुरू हो जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में दिल्ली में दो ऑपरेशनल स्टेशन हैं। इनमें आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन शामिल हैं। अब अप्रैल के अंत तक सराय काले खां स्टेशन भी RRTS के दिल्ली की सूची में शामिल हो जाएगा। इससे यात्रियों को मेरठ तक आने-जाने में सुविधा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: द्वारका इलाके में अचानक धंसी सड़क, गड्ढे में समाई चलती हुई कार, देखें वीडियो
इंडियन रेलवे स्टेशन और दिल्ली मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगी RRTS
इन सबमें खास बात ये है कि सराय काले खां स्टेशन एक मल्टी मॉडल हब का काम करेगा क्योंकि ये आरआरटीएस के साथ ही इंडियन रेलवे और दिल्ली मेट्रो से भी जुड़ेगा। इससे यात्री अलग-अलग परिवहन साधन के लिए एक जगह से ही बदल सकेंगे और इससे उन्हें सुगम ट्रांजिट की सुविधा मिलेगी।
मेरठ में भी RRTS का हो रहा विस्तार
बता दें कि मेरठ में भी RRTS का विस्तार हो रहा है। मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक 6 किलोमीटर के सेक्शन पर पहले से ही नमो भारत ट्रेन और लोकल मेट्रो ट्रेन चल रही है। अप्रैल के अंत तक यह सेक्शन भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच वायाडक्ट तैयार हो चुका है। इसके लिए ट्रैक बिछ चुके हैं और अब सिग्नल और ओवरहेड इलेक्ट्रिक उपकरण लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अप्रैल के अंत तक इस पर ट्रायल रन शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS