Logo
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर चोर केबल चुरा ले गए है। जिसके चलते मेट्रो आज देरी से चल रही है। केबल की यह चोरी मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच हुई है।

Delhi Metro Blue Line Service: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue Line Update) पर सफर करने वाले यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि द्वारका से वैशाली/नोएडा रूट पर चलने वाली ब्लू लाइन रुक-रुक कर चल रही है। जिसकी वजह केबल चोरी होना बताया जा रहा है। ऐसे में पीक टाइम में लोगों को मेट्रो के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं डीएमआरसी ने ट्वीट कर यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया है।

ये भी पढ़ें-Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, अजित और शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम

दरअसल, डीएमएआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी हो गया है। जिसके कारण गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाएं विलंबित हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है और मेट्रो देरी से चल रही है। वहीं यात्री भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं कि आज ब्लू लाइन में यात्रा करने से बचें। वरना स्कूल, कॉलेज या किसी जरूरी काम पर जाने से लेट हो सकते है।

बताया जा रहा है कि केबल की चोरी की घटना रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो गई थी। ऐसे में डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घर से निकलने से पहले अपना यात्रा की प्लानिंग करें। मेट्रो में आज उन्हें ज्यादा वक्त लग सकता है। 

ये भी पढें- दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा: बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का कातिल, इस वजह से तीनों को उतारा मौत के घाट

5379487