Logo
Delhi Metro: डीएमआरसी के फेज 4 का काम तेजी से हो रहा है। फेज 4 का पहला चरण पूरा करके सेवा शुरू हो चुकी है। वहीं, तीन अन्य कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जो 2026 के अंत तक शुरू हो सकते हैं। 

Delhi Metro: वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है। इसमें रैपिड मेट्रो गुरुग्राम और नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन भी शामिल है। इस लाइन में सभी 12 कॉरिडोर में 289 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। हाल ही में DMRC की तरफ से जनकपुरी वेस्ट से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। DMRC फेज-4 का लगभग 2.8 किलोमीटर लंबा ये हिस्सा मेजेंटा लाइन एक्सटेंशन का हिस्सा है। वहीं अब वहीं DMRC फेज-4 के आगे के निर्माण काम में तेजी से लगी हुई है।

कब तक तैयार होंगे 44 नए मेट्रो स्टेशन?

दिल्ली मेट्रो वित्तीय वर्ष 2026-27 के अंत तक 44 नए मेट्रो स्टेशन बनाने की तैयारी में लगी हुई है। ये सभी मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो फेज 4 के प्राथमिकता कॉरिडोर का हिस्सा होंगे। जानकारी के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। बाकी बचे हुए हिस्से पर साल 2026 तक सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। दिल्ली मेट्रो में तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर हैं। पहला मौजपुर से मजलिस पार्क, दूसरा दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन और तीसरा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्ण आश्रम मार्ग।

ये भी पढ़ें: NCRTC ने उठाया कदम: गाजियाबाद RRTS और शहीद स्थल के बीच शटल सेवा शुरू, फ्री मिलेगी सुविधा

दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन कॉरिडोर

बता दें कि दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन 23.622 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। इसके बीच 15 मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जो तुगलकाबाद, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, आनंदमयी मार्ग जंक्शन, महिपाल पुर, वसंत कुंज, किशनगढ़ मेट्रो स्टेशन, छतरपुर, छतरपुर मंदिर, नेब सराय, इग्नू, साकेत जी ब्लॉक, खानपुर, अंबेडकर नगर, संगम विहार-तिगरी होंगे। 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को एक झलक देखने को बेताब फैंस, अरुण जेटली स्टेडियम में मची भगदड़

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्णा आश्रम मार्ग

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्णा आश्रम मार्ग कॉरिडोर की लंबाई 26.462 किलोमीटर होगी। इसके बीच 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों के नाम रामकृष्णा आश्रम मार्ग, नबी करीम, सदर बाजार, पुलबंगश, घंटाघर, डेरावल नगर, अशोक विहार, आजादपुर, मजलिस पार्क, भलस्वा, हैदरपुर बादली मोड़, नॉर्थ पीतमपुरा, पीतमपुरा, प्रशांत विहार, दीपाली चौक, पुष्पांजलि, पश्चिमी एन्क्लेव, मंगोलपुरी मेट्रो स्टेशन, पश्चिम विहार वेस्ट, पश्चिम विहार, केशोपुर होंगे। 

मौजपुर से मजलिस पार्क कॉरिडोर के बीच होंगे 8 स्टेशन

मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच 8 मेट्रो स्टेशन होंगे, जो बुराड़ी, झारोदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा, यमुना विहार मेट्रो स्टेशन होंगे। 

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Slams: विकासपुरी की हालत देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, 'केजरीवाल का कूड़ा' गाड़ियों में लेकर निकलीं

CH Govt ads
5379487