दिल्ली मेट्रो में नई सुविधा: स्टेशनों पर लगा एक ऐसा क्यूआर कोड, जिससे चुटकी में यात्री बुक कर सकते हैं टिकट

Delhi Metro QR tickets
X
दिल्ली मेट्रो की क्यूआर टिकट।
अलग-अलग ऐप्स की जरूरत खत्म, एक ही क्यूआर से चुन सकेंगे पसंदीदा टिकटिंग विकल्प। दिल्ली मेट्रो ले आया है अपने यात्रियों के लिए एक कमाल का विकल्प। आइए जानते क्या है और कैसे काम करता है।

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर एकीकृत क्यूआर कोड यानी Integrated QR Code की शुरुआत की है। इस नई सुविधा के तहत, यात्रियों को टिकट बुकिंग और भुगतान के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। मेट्रो स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके यात्री सीधे सभी टिकटिंग विकल्पों तक पहुंच सकते हैं।

डिजिटल टिकटिंग के लिए मिलेगा कई विकल्प

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में क्यूआर कोड टिकट बुकिंग के अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं, जैसे कि मोमेंटम 2.0, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली और अमेजन पे। नया एकीकृत क्यूआर कोड इन सभी विकल्पों को एक ही जगह पर लाने के मकसद से लागू किया गया है। यात्री स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी पसंद के माध्यम से आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है।

डिजिटल टिकटिंग को सरल बनाने की पहल

डीएमआरसी के अनुसार, यह पहल डिजिटल टिकटिंग प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है। यह एकीकृत क्यूआर कोड न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि अलग-अलग ऐप्स का बोझ भी कम करेगा। इससे यात्रियों को अपने अनुसार सबसे सही विकल्प का चयन करने में मदद मिलेगी, जो यात्रा को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: DMRC की दिल्लीवासियों को सौगात: इस नए रूट पर मेट्रो परिचालन को दिखाई हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story