Logo
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का सेक्शन लगभग बनकर तैयार है। इस रूट पर ट्रायल भी सफल हो चुका है। जानिये डीएमआरसी की ताजा अपडेट...

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का पहला बड़ा सेक्शन खुलने जा रहा है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस कॉरिडोर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का सेक्शन लगभग तैयार है। हाल में कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की तरफ से इसका इंस्पेक्शन भी कर चुके हैं। उन्होंने कुछ छोटे-मोटे सुधार बताए हैं, जिसे पूरा करने के बाद इस सेक्शन को यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री पंकज कुमार लेंगे मेट्रो सेक्शन का जायजा
जानकारी के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी इस सेक्शन का जायजा लेंगे। इसके अलावा DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके अनुसार, उम्मीद लगाई जा रही है कि फेज 4 का ये हिस्सा इस महीने के अंत तक यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज इलाके मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat: यूपी और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में फर्राटा भरेगी नमो भारत, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

एक्सटेंड की जा रही पिंक लाइन
मेट्रो के फेज-3 में पिंक लाइन के अंतर्गत मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर/शिव विहार के बीच मेट्रो लाइन बनी। अब इसे फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर तक एक्सटेंड किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 में इसके लिए 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसी नई लाइन पर तीन स्टेशन, बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज बनाए जा रहे हैं। ये तीनों एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं, जो नॉर्थ दिल्ली की बेहद घनी आबादी वाले इलाकों के पास हैं। इन्हें इस महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है।

जगतपुर से बाबरपुर का हिस्सा 6 माह में पूरा होगा
वहीं, जगतपुर से बाबरपुर तक का हिस्सा भी लगभग बनकर तैयार है। इसे शुरू करने के लिए अभी 6 महीने का समय और लग सकता है। यानी साल के अंत तक पिंक लाइन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। इसके तहत जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए मेट्रो यमुना को पार करेगी। वहां से खजूरी खास सोनिया विहार, यमुना विहार और भजनपुरा होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी। इस हिस्से को इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पीआरटी: पहले चरण में बनेगा 14.6 किमी का ट्रैक, वृंदावन और आगरा तक भरेगी फर्राटा

मजलिस पार्क-मौजपुर रिंग मेट्रो सेक्शन
जब मजलिस पार्क-मौजपुर सेक्शन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, तो मेट्रो की पिंक लाइन गोल आकार वाली एक रिंग की तरह होगी। ये मौजपुर सेल शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी। ये रिंग रोड या रिंग रेल की तरह अपने आप में अनूठी रिंग मेट्रो लाइन होगी, जिसकी एंड टु एंड कनेक्टिविटी होगी।

अब तक की सबसे लंबी लाइन है पिंक लाइन
बता दें कि फेज-3 में बनी पिंक लाइन 57.49 किलोमीटर लंबी है। इस लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन बनाए गए। इनमें 11 इंटरचेंज हैं। ये मेट्रो लाइन अब तक की सबसे लंबी और सबसे ज्यादा इंटरचेंज वाली लाइन है। अब फेज-4 के तहत इसमें 12.32 किमी लंबा सेक्शन बढ़ाया गया है। इसके बाद पिंक लाइन की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी और 46 मेट्रो स्टेशन हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: गुरुग्राम में इस जगह पर बनाया जाएगा अंडरग्राउंड टनल, नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन!

5379487