Delhi Metro Phase 5: बल्लभगढ़ से पलवल, मयूर विहार से लोनी मेट्रो रूट की DPR तैयार, बनेंगे 18 कॉरिडोर, पढ़ें डिटेल्स

DMRC Started Phase 5 Work
X
डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के फेज पांच का काम शुरू किया।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज 4 का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इसी बीच DMRC ने फेज पांच का काम बी शुरू कर दिया है। फेज 5 के तहत 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। बाकी के काम को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने फेज 5 का काम भी शुरू कर दिया है। फेज पांच के लिए DMRC और शहरी कार्य मंत्रालय के बीच पत्राचार शुरू हो गया है। इस फेज के शुरू होने के बाद मेट्रो का दायरा बढ़ेगा और दिल्ली के लोगों का आवागमन काफी आसान हो जाएगा।

दिल्ली मेट्रो फेज-5

दिल्ली मेट्रो के फेज-5 के तहत 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसकी सूची को दो भागों में विभाजित किया गया है। फेज 5 में यमुना बैंक से लोनी बॉर्डर कॉरिडोर, फरीदाबाद से गुरुग्राम कॉरिडोर समेत 18 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। फेज-5 (ए) में उन 3 कॉरिडोर को रखा गया है, जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार है। मेट्रो के बाकी कॉरिडोर को फेज-5 (बी) की सूची में रखा गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पूरा नहीं कर पाएगी केजरीवाल का अधूरा काम, 10 साल से पड़ा अधूरा

206 किलोमीटर लंबे मेट्रो स्टेशन पर बनेंगे 128 स्टेशन

जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के फेज पांच का लंबाई लगभग 206 किलोमीटर होगी, जिसमें लगभग 115 किलोमीटर एलिवेटेड होगा। मेट्रो का बाकी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। इस फेज में लगभग 128 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनका प्रस्ताव दिया जा चुका है। इनमें से 79 एलिवेटेड होंगे और बाकी के मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इस फेज का सबसे लंबा कॉरिडोर बल्लभगढ़ से पलवल के बीच बनेगा। इसके बाद दूसरा सबसे लंबा कॉरिडोर 21 किलोमीटर लंबा होगा, जो मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर के बीच होगा।

दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत बनेंगी तीन नई लाइनें

दिल्ली मेट्रो की फेज 4 की परियोजनाओं का काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इस फेज के पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में लगभग 500 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा। दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तहत तीन नई लाइनों को बनाने की मंजूरी मिली, जिसके बाद DMRC की तरफ से 112.42 किलोमीटर लंबे 6 नए कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इनमें से इन कॉरिडोर पर प्राथमिकता के साथ काम चल रहा है, जिनमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क से मौजपुर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बिजली कट को लेकर बीजेपी को घेरा, आशीष सूद बोले- अच्छा हुआ, आप जाग गए

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story