यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, रात 10 बजे तक चलेगी आखिरी ट्रेन

CBSE Board Exams 2025 begin DMRC offers facilities for Class X and Class XII students
X
दिल्ली मेट्रो।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर के लिए अपनी सेवाओं के समय में संशोधन किया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे शुरू होगी। 

दिल्ली मेट्रो: दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 31 अक्टूबर को अपनी सेवाओं के समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी के अनुसार, 31 अक्टूबर को आखिरी दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होगी, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है।

DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की ऑफिसियल अकाउंट पर बताया, "दिवाली महोत्सव के कारण, 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10:00 बजे शुरू होगी। " इसके साथ ही, DMRC ने यह भी कहा कि दिवाली के दिन अन्य समय पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी।

डीएमआरसी ने जोड़ीं 60 अलग से यात्राएं

इससे पहले, DMRC ने मंगलवार और बुधवार को त्योहार के मौसम में बढ़ते यात्री यातायात को देखते हुए 60 अतिरिक्त यात्राओं की घोषणा की थी। DMRC ने निवासियों से पब्लिक ट्रांस्पोर्ट इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि सड़क यातायात को कम किया जा सके और प्रदूषण स्तर में कमी लाई जा सके।

दिल्ली-एनसीआर में भारी ट्रैफिक

दिल्ली और पड़ोसी नोएडा के कई हिस्सों में मंगलवार को दिवाली महोत्सव के चलते भारी ट्रैफिक देखा गया। खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में यातायात थम गया।

इसके अलावा कई यात्रियों ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया कि कई जगहों पर ट्रैफिक जाम था, जिसमें बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर मेहरौली रोड, तैमूर नगर-महरानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार शामिल हैं। कई वीडियो में लक्ष्मी नगर, करोल बाग, सराय काले खान, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND) फ्लाईवे और अन्य स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति दिख रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story