Delhi Metro: छोटू ने कपड़े उतारे... बड़े मियां से कहा- कम ऑन, फिर हो गई भयंकर लड़ाई; देखें Video

आपने दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच मारपीट के कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन यह वीडियो देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर सकेंगे। वीडियो देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि हम यह बात क्यों कह रहे हैं।;

Update: 2025-04-16 10:08 GMT
Two boys fight in Delhi metro
दो लड़कों में जुबानी जंग के बाद मारपीट शुरु ।
  • whatsapp icon

Delhi Metro Fight: दिल्ली मेट्रो को लेकर एक भी दिन ऐसा नहीं होता, जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर इसका नाम सुर्खियों में नाम न आता हो। आज दिल्ली मेट्रो में कुछ महिलाओं के फर्श पर बैठकर भजन कीर्तन करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही एक मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें दो युवक अपनी कमीज उतारने के बाद लड़ने की चुनौती देते नजर आते हैं। खास बात है कि भले ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को यह लड़ाई भले ही पसंद न आई हो, लेकिन यूजर्स इसका मजा ले रहे हैं। नीचे जानिये पूरा मामला...

कम ऑन-कम ऑन कहकर दी चुनौती दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो में एक युवक बिना शर्ट के दिखाई देता है। वो उस शख्स को चुनौती देते दिखता है, जिसकी हाइट उससे ज्यादा है। बिना शर्ट वाला युवक बोलता है कि कम ऑन कम ऑन... खास बात है कि दूसरा युवक भी अपनी शर्ट को उतार लेता है। इसके बाद दोनों आपस में गुत्थम गुत्था हो जाते हैं। एक लड़की दोनों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। कैप पहने लड़के को एक दूसरा शख्स समझाता भी नजर आता है। 

उस शख्स को भी वह लड़का उंगली दिखाता नजर आता है। वो और बोलता है कि आप लोग मुझे बोल रहे, उसे नहीं बोल रहे हैं।इस बहस में करीब 74 सेकंड की यह क्लिप यही खत्म हो जाती है। अब इस विडियो पर लोग जमकर रिएक्शन और कमेंट  दे रहे हैं। नीचे देखिये पूरा वीडियो...

दिल्ली मेट्रो में इस दंगल पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
मेट्रो के अंदर हो रही अनाउंसमेंट के बाद भी लड़ाई बरकरार रही, यह घटना दिल्ली मेट्रो में येलो लाइन पर उस समय हुई जब मेट्रो राजीव चौक स्टेशन पर पहुंच रही थी। इस घटना से पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, बाद में यह वाकयुद्ध महायुद्ध में बदल गया। इस वीडियो को देखने के बाद जनता भी कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि कम ऑन बोलने वाले की हाइट भले ही कम है, लेकिन गुर्दा है लड़ने का। वहीं आशुतोष ने लिखा कि लोगों में सब्र खत्म् हो गया, छोटी बातों पर भी मारने पीटने पर उतर आते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, मेट्रो को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

Similar News