Logo
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन वीडियो वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में अब मेट्रो में फर्श पर बैठकर भजन करने वाली महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिये वीडियो में क्या है खास...

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई-न-कोई ऊटपटांग वीडियो वायरल होती रहती है। कभी कोई अश्लील डांस कर रहा होता है, तो कोई रोमांस। कई बार बहस देखने को मिलती है, तो कई बार नौबत मारपीट की होती है। कभी सीट के लिए झगड़ा, तो कभी कुछ और...। हाल ही में दिल्ली मेट्रो में भजन कीर्तन करने की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में भजन-कीर्तन करती महिलाओं को सीआईएसएफ जवान ने फटकार भी लगाई, जिसके बाद इन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी।

फर्श पर बैठकर भजन कर रही थी महिलाएं
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में लोग सफर के दौरान अपने फोन या अन्य किसी काम में व्यस्त रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो आया, जिसमें देखा गया कि कुछ महिलाएं मेट्रो की सीटों और फर्श पर बैठी हुई हैं। उन्होंने चुनरी ओढ़ी हुई है और वो भजन-कीर्तन कर रही हैं। उनके भजन करने से कुछ यात्री खुश हुए, तो कुछ लोग डिस्टर्ब भी हुए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की बदली टाइमिंग: IPL मैच देखकर आराम से जा सकेंगे घर, 76 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का भी ऐलान

कान पकड़कर मांगी माफी
मेट्रो में महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू किया, तो पूरा माहौल धार्मिक हो गया। कई यात्री मंत्रमुग्ध होकर उनकी भक्ति का हिस्सा बन गए। हालांकि ये सब ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। दिल्ली मेट्रो के नियमों के अनुसार, फर्श पर बैठना, नाचना-गाना मना है। ऐसे में महिलाओं के फर्श पर बैठकर भजन करते देख सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं को नियमों के बारे में बताया और उनसे भजन-कीर्तन रोकने को कहा। इससे महिलाएं घबरा गईं और कान पकड़कर माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की।

यूजर्स ने दीं मिली जुली प्रतिक्रियाएं
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने सीआईएसएफ के जवान को सही बताया, तो किसी ने सवाल उठाया कि जब उल्टी-सीधी वीडियो बनाई जाती हैं, तब सीआईएसएफ के जवान कहां होते हैं? एक यूजर ने लिखा कि जब दिल्ली मेट्रो में लोग नंगा नाच करते हैं, तब पुलिस कहां रहती है?

दूसरे यूजर ने लिखा कि सीआईएसएफ ने सही किया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा मत करे, भगवान की इज्जत करना सीख लो। अभी कोई नमाज पढ़ रहा होता, तो सब गलत बोलते, लेकिन हम भी गलत क्यों करें? वहीं किसी ने लिखा कि उन लोगों को भी पकड़ों जो दिल्ली मेट्रो में नाच-गाना करते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Pink Line: मजलिस पार्क से जगतपुर के बीच सफर होगा आसान, इस दिन से दौड़ेगी मेट्रो

CH Govt mp Ad
5379487