Delhi Mayor Election 2025: दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव की डेट आ गई सामने, जानें कब होगा नामांकन?

Delhi Mayor Election 2025: दिल्ली नगर निगम में 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव कराए जाएंगे। एमसीडी के मेयर महेश कुमार ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 21 अप्रैल है। वहीं, चुनाव के लिए मतदान 25 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कराए जाएंगे। बता दें कि यह चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए ही अहम है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के नेता महेश कुमार खिची दिल्ली नगर निगम के मेयर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पिछले मेयर चुनाव में बीजेपी को 'आप' ने दी थी शिकस्त
वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में 'आप' के उम्मीदवार मे महेश कुमार खिची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया था। उन दोनों के बीच केवल 3 वोटों का अंतर था। बता दें कि पिछले साल हुए चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे, जिसमें से वोट अमान्य घोषित कर दिए गए थे। वहीं, आप उम्मीदवार को कुल 133 वोट मिले थे, जबकि, बीजेपी उम्मीदवार ने 130 वोट हासिल किया था।
'इस बार बीजेपी का पलड़ा भारी'
इस बार दिल्ली मेयर चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। बीते महीनों में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद 'आप' के कई पार्षदों ने पार्टी बदल ली। जानकारी के मुताबिक, करीब दर्जन पार्षद आप से बीजेपी में चले गए हैं, जिसके चलते बीजेपी के पार्षदों की संख्या बढ़ गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एमसीडी में 250 वार्ड में से 12 वार्ड खाली हैं। बाकी के 238 वार्डों में से 117 पार्षदों का समर्थन बीजेपी के पास है, जबकि आप के पास 113 पार्षद बचे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS