Delhi Crime News: पार्किंग में खड़ी स्कूटी पर बैठ गया बच्चा... आपस में भिड़े दो परिवार, एक की मौत कई घायल

Delhi Crime News: दिल्ली के भारत नगर इलाके में पार्किंग में खड़ी स्कूटी पर एक बच्चे के बैठने से विवाद हो गया। विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। ;

Update:2025-03-22 17:51 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Murder in Delhi Bharat Nagar parking dispute
  • whatsapp icon

Delhi Bharat Nagar parking dispute: दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पार्किंग में खड़ी स्कूटी पर एक 8 साल के बच्चे के बैठने से विवाद हो गया। इसे लेकर दो पड़ोसी परिवार आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में चाकू और डंडों से हमला किया जाने लगा। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में हत्या और मारपीट का केस दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है।

इस वजह से हुआ विवाद 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, भारत नगर इलाके में एक स्कूटी पार्क की गई थी। अचानक एक 8 साल का बच्चा उस स्कूटी पर बैठ गया। इसी बात को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच बहस हुई। धीर-धीरे मामला बढ़ता चला गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दी। एक पक्ष की ओर से राधेश्याम और उनके दो बेटे मौजूद थे, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से इरशाद, जमाल और एक अन्य व्यक्ति शामिल था। झगडे़ मे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और कुछ ही देर में झगड़ा हिंसक हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चाकू और डंडों से हमला भी किया गया।

ये भी पढ़ें: एमसीडी के लिए 14 विधायक नॉमिनेट: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जारी की लिस्ट, आप के विधायक भी शामिल

झगड़ें में एक की मौत कई घायल

झगड़ें में राधेश्याम को चाकू लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं इस झगड़ें में इरशाद, जमाल और एक अन्य व्यक्ति भी घायल है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में हत्या और मारपीट का केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्तिगत विवाद था। इस झगड़े का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

Similar News