Logo
दिल्ली की इस केस में पहली घटना नबी करीम इलाके में हुई और दूसरी घटना आनंद पर्वत की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में लूटपाट और चोरी जैसी घटनाएं रोजाना सामने होती हैं, लेकिन अब आए दिन मर्डर जैसी संगीन वारदातें भी सामने आ रही हैं। गुरुवार की रात को जहां हत्या के तीन मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार की रात को मर्डर के दो मामले सामने आए। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने जो वजह बताई है, बेहद चौंकाने वाली है। नीचे पढ़िये दोनों मामले... 

नबी करीम इलाके में युवक की हत्या 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नबी करीम इलाके से सूचना मिली थी कि दो युवकों ने एक युवक पर सुएं से प्रहार कर दिया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान महेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला है कि महेंद्र गुरुवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने दोस्त लकी के साथ घर के बाहर बैठा था। दोनों के बीच छोटी सी बात पर बहस हो गई। लकी के भाई सागर को जब यह बात पता चली तो वो तुरंत वहां पहुंचा और तीनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद लकी और सागर ने सुएं से प्रहार कर उसे मृतावस्था तक पहुंचा दिया। संबंधित अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों से पूछताछ जारी है। 

गुस्से ने उजाड़ दिया पूरा परिवार 
पुलिस की मानें तो मृतक महेंद्र के परिवार में उसकी मां मीरा, पत्नी पूजा और दो बेटियां हैं। एक बेटी तीन वर्ष और दूसरी बेटी डेढ़ वर्ष की है। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपियों के गुस्से की वजह से महेंद्र को जान गंवानी पड़ी, वहीं उसके परिवार को भी उजाड़ दिया है। 

आनंद नगर में चाकू से वार करके युवक की हत्या
आनंद पर्वत इलाके से युवक की हत्या की खबर सामने आई है। यहां दो युवकों ने एक युवक के सिर पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक का नाम आशीष बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में भी दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि कुछ आरोपी अभी तक फरार बताए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: सीलमपुर मर्डर केस में लेडी डॉन गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ये वजह 

CH Govt mp Ad
5379487