दिल्ली के नांगलोई इलाके के घर में लगी भीषण आग: दूसरी मंजिल से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

Fire in Nangloi Delhi
X
दिल्ली के नांगलोई में लगी भीषण आग।
Delhi Fire: दिल्ली के नांगलोई इलाके की जनता मार्केट में एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घर में फंसे 6 लोगों ने दूसरी मंजिल की छत से कूदकर अपनी जान बचाई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Delhi Fire: दिल्ली के नांगलोई इलाके की जनता मार्केट के एक मकान में भीषण आग लग गई। घर की दूसरी मंजिल पर 6 लोग फंसे हुए थे। उन लोगों ने दूसरी मंजिल से सड़क पर कूदकर अपनी जान बचाई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छत से कूदने के कारण सभी लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में भीषण आग लगी हुई है, लोग मौके पर मौजूद हैं और पीड़ितों की मदद करने के लिए शीढी लगाकर खड़े हैं। आग इतनी भयंकर थी कि लोग डर के कारण छतों से कूद गए। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

क्या बोले अग्निशमन अधिकारी

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नांगलोई इलाके की ज्वालापुरी क्षेत्र की जनता मार्केट की Y-655, मोबाइल मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इस दौरान पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

छतों से कूदकर लोगों ने बचाई जान

जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर 6 लोग फंसे थे, जिन्होंने दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही घर की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचा ली थी। लोगों का कहना है कि आग इतनी भयंकर थी कि उन 6 लोगों के पास छत से कूदने के अलावो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। घायलों में एक बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों की पहचान 40 वर्षीय पवन, 40 वर्षीय प्रीति, 20 वर्षीय श्वेता, 19 वर्षीय प्रांजल, 18 वर्षीय पवन और 13 वर्षीय वैभव के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story