Delhi NCR Weather Update: कहीं कोहरा, कहीं बारिश तो कहीं पर हल्की ठंड पड़ रही है और इसके कारण दिल्ली का मौसम बेहद अतरंगी है। दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड और दिन में हल्की गर्मी। दिसंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन हर साल के मुकाबले इस साल सर्दी कम है। दिल्ली मौसम केंद्र की तरफ से जानकारी दी गयी है कि 02 दिसंबर से लेकर 07 दिसंबर तक मौसम में बदलाव न होने की संभावना है और न ही किसी तरह का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का जोरदार अभियान, एलजी वीके सक्सेना ने नकद इनाम का किया एलान

हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड

02 दिसंबर से 07 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्के कोहरे के साथ ठंड का अनुभव होगा। इस दौरान चार किलोमीटर प्रति घंटे से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी। कई इलाकों मे सुबह साढ़े सात बजे ही अच्छी धूप निकल चुकी है। 

सामान्य सर्दी में बीतेगा दिसंबर का पहला हफ्ता

दिल्ली एनसीआर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 25 होने की संभावना है। दिसंबर का पहला हफ्ता भी दिल्ली एनसीआर वालों को सामान्य सर्दी में ही बिताना होगा। इन दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसका असर दिल्ली एनसीआर के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पंचशील पार्क में बुजुर्ग के मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 35 बार चाकू घोंपने के बाद भी घर के अंदर छिपा रहा आरोपी

IMD की तरफ से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि दिसंबर का पहले हफ्ते में दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। हल्का बदलाव हो सकता है, लेकिन की बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाद मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और धुंध छाए रहने की भी संभावना है। 

दिल्ली प्रदूषण में भी कमी

वहीं अगर दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण की बात करें तो बता दें कि नवंबर के महीने में दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन दिसंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण स्तर में भी कमी देखने को मिली है, इससे दिल्ली वासियों को भी थोड़ी राहत का अहसास हो रहा है।  CPCB के अनुसार 01 दिसंबर को वायु गुणवत्ता 285 दर्ज की गयी थी, जो खराब श्रेणी में आता है, लेकिन दिवाली के बाद से अब तक का अच्छा स्तर रहा। वहीं आज प्रदूषण का स्तर दिल्ली के 38 केंद्रों में से 15 केंद्रों में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 के पार दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: रोहिणी में डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर हत्या, AAP ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल