Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को फिर घना कोहरा छाया हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। 25 जनवरी तक दिल्ली के लोगों को ऐसे ही कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद राहत की उम्मीद है।;

Update: 2025-01-17 02:30 GMT
Delhi NCR Weather update people will feel hot from today maximum temperature will reach 28 °C
दिल्ली-एनसीआर के मौसम की जानकारी।
  • whatsapp icon

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम है और सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में फिर से दो दिन बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी। हालांकि, 25 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।

दरअसल, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार कोहरा छाया हुआ है। जिसका असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे मौसम में ठिठुरन बरकरार है। सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा। हालांकि, दिन में हल्की धूप निकल सकती है।  

ये भी पढ़ें-  सैफ अली खान पर हुए हमले पर क्या बोलीं पत्नी करीना 

दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को फिर होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर 21 और 22 जनवरी को बारिश देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी वजह से फिर से दो दिन बारिश होगी। यह बारिश शाम को शुरू होगी और रात तक जारी रहेगी। जिससे दिल्ली में और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जनवरी तक राजधानी के लोगों को कड़के की सर्दी सताएगी। हालांकि, इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 21 डिग्री सेल्सियस 10 डिग्री सेल्सियस
नोएडा 20 डिग्री सेल्सियस 08 डिग्री सेल्सियस
गाजियाबाद 20 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस
गुरुग्राम 18 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस

जीरो विजिबिलिटी की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट 

खबरों की मानें, तो जीरो विजिबिलिटी की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई हैं और 10 कैंसिल कर दी गई है। आज दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लगभग एक दर्जन एयरपोर्ट पर आज जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है। IMD की मानें, तो आज दिल्ली के पालम एयपपोर्ट, पंजाब के एयरपोर्ट , उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आगरा और लखनऊ के एयरपोर्ट पर सुबह 5:30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई।

     

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग को मंजूरी, सिफारिशें 2026 से होंगी लागू

Similar News