Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी चलेंगी धूल भरी आंधी, बारिश होगी या नहीं, जानिये यहां?

Delhi-NCR and Haryana Weather Update
X
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में पिछले दो दिनों से तेज हवा और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि आज भी तेज हवा और धूल चल सकती है। बारिश होगी या नहीं, पढ़िये पूरी अपडेट्स...

Delhi NCR Weather Update: बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा है। हालांकि तेज आंधी के कारण धूल और मिट्टी से परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन बारिश के कारण गर्मी से राहत है। शुक्रवार को चारों तरफ आंधी का दौर रहा और फिर हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है। 16 अप्रैल से ही मौसम खुल जाएगा और गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा। लू जैसी स्थिति बनी रहेगी और तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

  • भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। आज तेज हवा के साथ बारिश होने और बिजली गिरने का अनुमान है।
  • वहीं 13 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।
  • 14 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।
  • 15 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।
  • 16 अप्रैल से तापमान बढ़ने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। साथ ही, लू चलने के भी आसार है।
  • 16 अप्रैल के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और साथ ही लू के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

शुक्रवार को तेज हवाओं से हुई परेशानी
बता दें कि शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के तमाम इलाकों में धूल भरी आंधी चली। इस दौरान कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरे और लोगों को चोट लगी। एक व्यक्ति की मौत होने की भी खबर है। मौसम खराब होने के कारण लगभग सभी इलाकों में बिजली भी बाधित रही।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में खराब मौसम के चलते गुरुग्राम में हादसा, कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर गिरे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story