Delhi Weather Update: अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में सितम ढाएगी गर्मी, आज कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

Delhi Weather Update: आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से अगले हफ्ते को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। 21 मार्च के बाद गर्मी बढ़ने वाली है।

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 15 मार्च तक मौसम कभी गर्म, तो कभी हल्का ठंडा रहा। मौसम विभाग की तरफ से 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। पूरे दिल्ली एनसीआर में रुक रुककर हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थीं। आसमान में बादल की चादर थी। वहीं आज 16 मार्च को गाजियाबाद, गुड़गांव समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। आज दिल्ली में AQI लेवल 162 दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज 16 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। गुड़गांव, गाजियाबाद समेत दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। आज 20 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा आसमान में बादल रहेंगे।

आने वाले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम

आने वाला अगला हफ्ता दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों के लिए बेहद गर्म रहने वाला है। इस हफ्ते में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार, 18, 19 और 20 मार्च को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आसमान में कभी बादल, तो कभी धूप की आंख मिचौली देखने को मिलेगी।

21 मार्च से बढ़ेगा तापमान

वहीं 21 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा और धूप अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। इसके बाद लगातार तापमान में बढ़तोरी देखने को मिल सकती है। 21 मार्च को शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर रह सकता है। यानी 21 मार्च से दिन और रात दोनों समय गर्मी सितम ढाने वाली है। 21 मार्च के बाद से तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिलेगी। आसमान में सूर्य की लपटें धरती पर असर दिखाएंगी और लू का सितम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: फिर जेल जाएंगे सिसोदिया और जैन: 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का लगा आरोप, दर्ज होगी FIR

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story