Logo
आप नेता आतिशी ने दिल्ली के सीएम पद की शपथ ले ली है। आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली।

Atishi Oath Ceremony: दिल्ली को नया सीएम मिल चुका है। आतिशी ने आज शाम चार बजे सीएम पद की शपथ ले ली। उनके साथ सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद के तौर पर शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी नजर आए। खास बात है कि आतिशी के सीएम बनते ही नार्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पत्र लिखकर टूटी सड़कों से निजात दिलाने का आग्रह किया। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

शपथ लेने के बाद क्या बोले आतिशी के मंत्री

दलित और पिछड़े समुदायों के लिए काम प्राथमिकता- मुकेश अहलावत

दिल्ली के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद AAP विधायक मुकेश अहलावत ने कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बने हैं। हम जितना संभव हो सकेगा, उतना काम करेंगे। दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता होगी"

एकमात्र लक्ष्य, दिल्ली के लोगों के लिए काम करना- कैलाश गहलोत

दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा, "पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का मार्गदर्शन हमेशा बना रहेगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना है।"


अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हो रहा काम- इमरान हुसैन

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद AAP नेता इमरान हुसैन ने कहा कि अगले 4-5 महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे और दिल्ली फिर से अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाएगी। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम हो रहा हैं। चाहे वो शिक्षा मॉडल हो, मुफ्त पानी हो, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा हो या अन्य काम।

गोपाल राय ने नई सरकार की प्राथमिकताएं बताईं

गोपाल राय और संजय सिंह ने दिल्ली की नई सरकार को लेकर कहा कि यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है। गोपाल राय ने कहा कि वायू प्रदूषण सर्दियों में बढ़ता है। इस पर नियंत्रण करेंगे। दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलती रहे, इसके लिए बेहतर प्रयास करते रहेंगे।

मनोज तिवारी ने आतिशी को दी बधाई 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं, जिसके लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी पत्र लिखा है। उनसे निवेदन है कि दिल्ली के लिए खुलकर काम करें और हम तीन चार महीनें उन्हें पूरा समर्थन देंगे। 

विजेंद्र ने साधा नई सरकार पर निशाना 

सांसद मनोज तिवारी जहां आतिशी को सहयोग देने की बात कह रहे हैं, वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह डमी सरकार है और डमी मुख्यमंत्री है। यह सरकार रिमोट से चलेगी। उनका इशारा था कि दिल्ली की नई सरकार भी अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही चलेगी।

आतिशी के लिए यह बड़ी चुनौतियां 

  1. दिल्ली को स्वच्छ बनाए रखना और कूड़े के पहाड़ से निजात दिलाना 
  2. सरकार पर रिमोट वाली सरकार का टैग न लगने देना
  3. महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने का प्रस्ताव
  4. अरविंद केजरीवाल जिन वादों को पूरा नहीं कर पाए, उन्हें पूरा करना
  5. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीतियों पर जोर शोर से काम शुरू करना
  6. सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाए रखना 

दिल्ली की सीएम बनीं आतिशी

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गई हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आतिशी से पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला सीएम रही हैं। मुकेश अहलावत ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ले ली है। मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं।

बल्लीमारन से विधायक इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली। वह फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री थे। कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं। सौरभ भारद्वाज के बाद गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली। वह पर्यावरण मंत्री रहे थे।

अरविंद केजरीवाल भी नजर आए

इससे पूर्व आम आदमी पार्टी विधायक के राज निवास पर दोपहर बाद से ही शपथ कार्यक्रम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। खास बात है कि शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल भी नजर आए। शपथ ग्रहण के बाद वे एलजी विनय सक्सेना की बगल में बैठे देखे गए। 

 

jindal steel jindal logo
5379487