Delhi Next CM: दिल्ली को अगले तीन से चार दिनों के भीतर नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। इसके लिए बीजेपी में 8 फरवरी के बाद से मंथन जारी है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा से वापस लौटने के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें सीएम के साथ सात कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे। हालांकि, अभी तक तारीख फाइनल नहीं हुई है।
दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद वापसी की है। इसलिए नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होगा। इसके लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। खबरों की मानें, तो बीजेपी भारत मंडपम, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, रामलीला मैदान और अरूण जेटली स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह करा सकती है। जल्द ही इनमें से किसी एक जगह को शपथ ग्रहण समारोह के लिए फाइनल कर दिया जाएगा।
खबरों की मानें, तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पार्किंग की क्षमता को देखते हुए अधिकारी और बीजेपी नेता जायजा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा में इसी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराने पर विचार चल रहा है। वहीं कार्यक्रम आयोजनकर्ता की टीम इस स्टेडियम में गुरुवार को पहुंची भी थी। इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम को भी विकल्प में रखा रखा गया है।
16 फरवरी के बाद होगा सीएम का फैसला
खबरों की मानें, तो दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा। इसका फैसला 16 फरवरी के बाद हो सकता है। फिलहाल, 48 विधायकों से शीर्ष नेता बैठकें कर रहे हैं। इन विधायकों में से ही दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। खबरों की मानें, तो 16 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक करेगी। जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। फिलहाल, सीएम की रेस में अरविंद केजरीवाल को उनके गढ़ में हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। पिछले छह विधानसभा चुनावों को देखें तो जो भी नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतता है, वो ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम बनाएगी या किसी महिला या फिर किसी नए चेहरे को दिल्ली का सीएम घोषित करेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज भी चलेंगी तेज हवाएं, 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान