Delhi Oath Ceremony: क्या केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिलेगा निमंत्रण? सामने आया बड़ा अपडेट

Delhi Oath Ceremony: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री 20 फरवरी क शपथ ग्रहण करने वाला है। हालांकि अभी तक नए सीएम के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन इस समारोह के लिए तैयारियों में कोई कमी नहीं है। रामलीला मैदान को सजाया जा रहा है, 20 फरवरी के दिन 27 साल बाद बीजेपी इतिहास रचने वाली है। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन से लेकर कई बड़े खिलाड़ियों तक को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल है कि क्या केजरीवाल को भी इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।
क्या केजरीवाल को भेजा जाएगा निमंत्रण?
बताते चलें कि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की शुरुआत इसी रामलीला मैदान से की थी। वो तारीख 2 अक्टूबर 2012 की थी, जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आंदोलन से कोख से जन्मी एक पार्टी बनाई गई। अब 12 साल तक सत्ता में रहने के बाद आप का बंटाधार हो गया है, यह केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी के लिए करारा झटका है। इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी इस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निमंत्रण भेजेगी। इतना ही नहीं, आतिशी को भी समारोह के लिए आमंत्रित करने की बात चल रही है।
केजरीवाल के जले पर छिड़केगा नमक
केजरीवाल के लिए यह जले पर नमक छिड़कने जैसा होने वाला है। एक तो जिस रामलीला मैदान से आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई, उसी मैदान पर आप की सत्ता किसी और पार्टी के पास जाने वाली है। इस समारोह के साक्ष्य बनना, केजरीवाल को काफी दुख पहुंचा सकता है। ऐसे में नजर इस पर भी होगी कि क्या केजरीवाल इस निमंत्रण को स्वीकार कर नए सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या फिर नहीं।
ये भी पढे़ं:- आंतरिक कलह से जूझ रही AAP: नेता प्रतिपक्ष को लेकर छिड़ा विवाद, सचदेवा का दावा- आतिशी को पसंद नहीं कर रहे MLA
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS