Delhi Crime: दिल्ली के पंचशील पार्क में बुजुर्ग के मर्डर केस में बड़ा खुलासा, 35 बार चाकू घोंपने के बाद भी घर के अंदर छिपा रहा आरोपी

delhi panchsheel park murder case
X
दिल्ली के पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा।
दिल्ली के पंचशील पार्क कालोनी में बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी वारदात को अंदाम देने के लिए घर में करीब चार घंटे पहले से छिपकर बैठा हुआ था और बुजुर्ग के सोने का इंतजार कर रहा था। इतना ही नहीं वह हत्या करने के बाद भी तीन घंटों तक घर में छिपा रहा।

Delhi Crime News: दिल्ली की पंचशील पार्क कालोनी में बुजुर्ग रोहित कुमार अलख (64) की हत्या मामले में पुलिस से एक और खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभय सिकरवार करीब सात घंटे तक बुजुर्ग के घर में घुसा रहा। वह रात के 12 बजे घर के अंदर दाखिल हुआ और चार बजे उसने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद सात बजे बुजुर्ग के घर से फरार हो गया।

खबरों की मानें, तो आरोपी ने बुजुर्ग के घर में घुसने से पहले तीन से चार बार रेकी की थी और वह यह बात अच्छे से जानता था कि बुजुर्ग के दो बेटे अमेरिका में बसे हुए है और उसके पास काफी पैसे है। अगर उसने बुजुर्ग के घर में चोरी की तो वह अपनी गर्लफ्रेंड को अच्छा मकान किराए पर दिला पाएगा और जो उसने कर्ज लिया हुआ है। वो भी उतर जाएगा। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 30 से 35 हजार रुपये महीने के किराए के घर में रहना चाहता था।

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: टैक्स चोरी करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा पुरस्कार, सीएम सैनी का आदेश

खबरों की मानें, तो पुलिस पूछताछ में उसने ये बात कबूल की है कि वह केवल चोरी के इरादे से बुजुर्ग के घर में घुसा था। चार बजे जब वह चोरी करने के लिए बुजुर्ग के कमरे में गया तो रोहित कुमार अलख की आंख खुल गई और पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद भी वह घर में तीन घंटे तक छिपा रहा और करीब सात बजे घर से बाहर निकला। हालांकि, वह इस दौरान चोरी नहीं कर पाया।

इस वजह से थी घर के बारे में जानकारी

बताया जा रहा है कि आरोपी को बुजुर्ग के घर के बारे में पूरी जानकारी इसलिए थी, क्योंकि बुजुर्ग ने अपनी तीसरी मंजिल फ्लोर किराए पर किसी कंपनी को दे रखा था। जिसमें आरोपी कूक का काम कर चुका था। उसे ये भी पता था कि इन दिनों बुजुर्ग का छोटा बेटा अमेरिका से आया हुआ है, जब बुजुर्ग ने उठा तो आरोपी ने उन पर करीब 35 बार चाकू से वार किए थे। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। फिलहाल, आरोपी मोती नगर स्थित डीएलएफ सोसाइटी में कुक की नौकरी कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे को CM पद का लालच नहीं, लेकिन शर्तें रखकर BJP की उड़ाई नींद!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story