Delhi Parking Fee: दिल्ली वालों का जेब खर्च जल्द बढ़ने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली नगर निगम (MCD) जल्द ही 400 जगहों पर पार्किंग शुल्क दोगुना करने की तैयारी में है। इसके लिए 14 नवंबर को बैठक होगी। जिसमें संसोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। 

दरअसल, शुक्रवार को ग्रेप सिस्टम की समीक्षा बैठक हुई थी। इस दौरान यह प्रस्ताव सामने आया था कि पार्किंग शुल्क को दोगुना कर देना चाहिए। ताकि, वाहनों पर लगाम लगाई जा सके और इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इससे पहले भी पार्किंग शुल्क को 4 गुना करने का प्रस्ताव सामने आया। हालांकि, इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब 14 नवंबर को बैठक होनी है, जिसके बाद पार्किंग शुल्क बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। अगर प्रस्ताव पास हुआ तो दिल्ली में पार्किंग शुल्क दोगुना हो जाएगा और एमसीडी की ओर से पार्किंग के नए शुल्क लागू कर दिए जाएंगे।

एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले नौ महीनों में GRAP लागू होने से पहले भी पार्किंग फीस को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। वहीं एमसीडी ने GRAP II लागू होते ही आयुक्त को पार्किंग शुल्क चार गुना तक बढ़ाने का अधिकार देने के लिए पांच या छह बार प्रस्ताव पेश किया। हालांकि, ये पास नहीं हो पाया था। एक बार फिर से पार्किंग फीस बढ़ाने वाले प्रस्ताव को बैठक में रखा जाएगा। 

MCD की बढ़ सकती है मुश्किलें

अगर दिल्ली नगर निगम पार्किंग शुल्क को बढ़ाता है तो इससे MCD की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, नगर निगम की ओर से जब पार्किंग का ठेका दिया जाता है तो ठेकों का संचालन मालिक लाइसेंस के आधार पर करता है। अगर एक बार किसी पार्किंग का ठेका हो चुका होता है तो वहां पार्किंग फीस को नहीं बढ़ाया जा सकता है। अगर शुल्क बढ़ा तो ठेकेदार एमसीडी के खिलाफ कोर्ट जा सकता है।