Delhi Police Action: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बीते 17 और 18 अप्रैल की रात को गश्त की, जिस दौरान 11 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया। इनमें से करीब 9.17 फीसदी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। साथ ही पुलिस ने 17,793 वाहनों की भी जांच की। इस दौरान पुलिस ने 1,387 घोषित बदमाशों को पकड़कर जांच की, जिसके बाद उनमें से 36 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन जगहों पर हुई जांच
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दो दिनों में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जांच अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर की ओर से गश्त जनरल कॉल की। यह गश्त देर रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चली थी, जिसमें दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 14 जिलों में 17,793 वाहनों की जांच की गई।
आंकड़ों के मुताबिक, इनमें सबसे ज्यादा जांच उत्तरी जिला पुलिस ने की। इसके अलावा पश्चिमी जिले की पुलिस ने 1438, मध्य जिले की पुलिस ने 2170, द्वारका ने 1431, दक्षिण जिले की पुलिस ने 1370, दक्षिण-पश्चिमी जिले ने 1142 और पूर्वी जिले ने 1172 वाहनों की जांच की। इसके अलावा 36 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, इनमें सबसे ज्यादा 16 बदमाशों को बाहरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
दिल्ली में ड्रग का कारोबार काफी ज्यादा फैल रहा है, जिसे काबू करने के लिए पुलिस की ओर से आए दिन छापेमारी की जाती है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस गश्त के दौरान ड्रग तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 169 ड्रग तस्करों को काबू किया गया है। इनमें से 10 आरोपियों के पास अवैध हथियार भी पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस का यह अभियान शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में खुलेआम बदमाशी: कहीं पेचकस, तो कहीं चले चाकू... तीन युवकों की हत्या, पढ़िये क्राइम डायरी