Illegal Bangladeshi: दिल्ली में 175 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की हुई पहचान, बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के रह रहे थे

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें, तो पुलिस ने आउटर दिल्ली से 175 संदिग्ध नागरिकों की पहचान की है। ये सभी बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के रह रहे थे।;

Update: 2024-12-22 06:06 GMT
Delhi Police action against illegal Bangladeshi
दिल्ली में 175 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की हुई पहचान।
  • whatsapp icon

Delhi Police action against illegal Bangladeshi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने ऐसे 175 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है, जो बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के आउटर दिल्ली में रह रहे थे। फिलहाल, सभी से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दरअसल, दिल्ली में फर्जी तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट फॉरेन सेल, स्पेशल यूनिट्स और पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। पुलिस को जहां से भी सूचना मिल रही है। वहीं टीम जाकर बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर रही है और उनके दस्तावेजों को खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूलों को MCD का आदेश: अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की करें पहचान, कोई बर्थ सर्टिफिकेट न किया जाए जारी

बारीकी से की जा रही दस्तावेजों की जांच 

खबरों की मानें, तो दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन घर-घर जाकर किया जा रहा है और सभी की बारीकी से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान 175 लोग संदिग्ध पाए गए है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है और उनके डॉक्यूमेंट्स की भी सावधानीपूर्वक जांच कराई जा रही है। वहीं उनकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए पुलिस की टीमों को उनके मूल स्थानों पर भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी। इस दौरान जो भी संदिग्ध मिलेगा। उसके डॉक्यूमेंट्स की बारीकी से जांच की जाएगी। वहीं जांच के निष्कर्षों के आधार पर ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Building Collapse: मोहाली में बिल्डिंग गिरने से 5 लोग फंसे, एक लड़की की मौत; आर्मी और NDRF मलबा हटाने में जुटी

Similar News