Delhi News: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मुद्दे पर सियासत के बाद संग्राम शुरू हो गया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दिल्ली पुलिस ने आदेश का पालन करते हुए घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

दिल्ली पुलिस का अभियान शुरू

इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाते हुए कालिंदी कुंज इलाके और सीलमपुर इलाके समेत कई अन्य इलाकों में जांच शुरू कर दी है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे तीन बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी को दिल्ली के शाहीन बाग से, दूसरे को निजामुद्दीन से और तीसरे को किसी अन्य जगह से हिरासत में लिया गया है। इन तीनों आरोपियों को सराय रोहिल्ला स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने FRS की मदद से चंद सेकेंड में किया धोखाधड़ी आरोपियों को गिरफ्तार, नाम ही नहीं, घर की चौखट तक पहुंचाया

जमीन के मालिकों पर भी होगी कार्रवाई

ये तीनों ही आरोपी झुग्गियों में रहते थे। जमीन के मालिकों को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन पर बिना वेरिफिकेशन के झुग्गी किराए पर देने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर तो कार्रवाई की ही जाएगी, साथ ही बिना वेरिफिकेशन के झुग्गी या मकान किराए पर देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने दिए निर्देश

दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी को भी कमरा, फ्लैट, घर या झुग्गी देने से पहले उनके दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच कर लें। अगर दस्तावेजों की जांच नहीं की गई और किराएदार किसी अवैध गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो आरोपियों के साथ ही मकान मालिक या झुग्गी किराए पर देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: हाशिम बाबा गैंग पर बर्तन कारोबारी की हत्या का शक, दिवाली पर हुए डबल मर्डर से जुड़ा है मामला?