Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की शाहदरा साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक चीनी नागरिक फैंग चेनजिन को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2024-11-19 07:17 GMT
Chinese Fang Chenjin Arrested
चीनी फेंग चेनजिन गिरफ्तार हुआ।
  • whatsapp icon

Delhi Cyber ​​Crime News: दिल्ली के शाहदरा में साइबर पुलिस ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी में शामिल हुए, एक चीनी नागरिक फैंग चेनजिन को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटालों का जाल बिछाकर लोगों को ठगा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी दो अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में इंवॉल्व पाया गया है।  

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

दरअसल, 24 जुलाई को सुरेश कोलिचियिल नाम के एक शख्स ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसे धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन स्टॉक मार्केट सेशन में फंसाकर 43.5 लाख रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद छापेमारी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच के दौरान क्या-क्या पता चला?

जांच के दौरान पुलिस ने उन बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स निकालीं गई, जिनमें धोखाधड़ी की राशि ट्रांसफर की थी। इसके साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स का भी पड़ताल किया गया। इस जांच में पुलिस को मुंडका में मौजूद महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर एक बैंक अकाउंट का पता चला। यह अकाउंट धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़ा हुआ पाया गया। आगे की पूछताछ से टीम को एक रेजिस्टर्ड मोबाइल फोन मिला, जो टीम को फैंग चेनजिन तक ले गया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में रिटायर्ड इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए 10 करोड़ से ज्यादा रुपये

100 करोड़ रुपये की ठगी का बड़ा रैकेट
 
मुंडका में महालक्ष्मी ट्रेडर्स के बैंक अकाउंट के जरिए आरोपी की पहचान हुई। आगे की जांच में पता चला कि फैंग चेनजिन पहले भी उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का है। साइबर क्राइम पोर्टल पर आरोपी के खिलाफ 17 शिकायतें दर्ज हैं, जो एक ही बैंक अकाउंट से जुड़ी हैं। आरोपी ने मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराधों के जरिए यह ठगी अंजाम दी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अब इस बड़े रैकेट से जुड़े और भी अपराधियों के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि यह ठगी नेटवर्क देशभर में फैला हो सकता है और दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  मनी हीस्ट का प्रोफेसर बनकर की लाखों की ठगी, वॉट्सएप ग्रुप में 50 में से 47 लोग फर्जी

Similar News