Delhi Elections: चुनाव में शराब बंटवाने की खबरें, बातें तो हम दशकों से सुनते आ रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नशा बांटने से अछूते रह जाएंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस के आंकड़े तो कुछ और ही कह रहे हैं। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते 20 दिनों में दिल्ली में लगभग 72 करोड़ रुपए की कीमत के ड्रग्स और नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। वहीं 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है।
दिल्ली पुलिस ने जारी किए आंकड़े
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली में 7 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक लगभग 20 दिनों में 158 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद किए गए और साथ ही 68,600 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई है। वहीं 20 दिनों में 24 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 774 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इतनी ज्यादा शराब, ड्रग्स पकड़े जाने के साथ ही इतनी अधिक संख्या में गिरफ्तारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग सन्न हैं। चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को उनकी कार्रवाई तेज करने के आदेश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में देने जा रहे हैं वोट? यहां जानें पोलिंग बूथ ढूंढने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं बताया गया जिम्मेदार
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, आचार संहिता लगने के बाद दिल्ली में लगभग 69 हजार लीटर शराब बरामद की जा चुकी है। इसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं ड्रग्स और नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। अगर अनुमान लगाया जाए, तो लगभग 4 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ रोजाना पकड़े गए हैं। दिल्ली में ड्रग्स और शराब बरामद करने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि दिल्ली पुलिस या चुनाव आयोग ने अब तक इन गिरफ्तारियों या शराब और ड्रग्स बरामद होने के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी को जिम्मेदार नहीं बताया है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि दिल्ली को नशे की दिल्ली कौन बना रहा है। वहीं ये बरामद किए गए अगर इतने ज्यादा आंकड़े हैं, तो उन आंकड़ों का अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल है, जिसे पकड़ा नहीं जा सका।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर @ECISVEEP द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा 7 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक की गई सख़्त कार्रवाई@rajivkumarec@CeodelhiOffice#DPUpdates#DelhiPolicePrepForPoll#PollReadyDelhiPolice#DelhiElections2025 pic.twitter.com/JeqBfPrhiA
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 28, 2025
- दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि आर्म्स एक्ट के तहत 381 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 374 अवैध हथियार और 453 कारतूस बरामद किए गए हैं।
- अवैध शराब से जुड़े मामलों में 1043 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 12.19 करोड़ रुपए की लगभग 68.6 हजार लीटर शराब बरामद की गई है।
- ड्रग्स से जुड़े मामलों में 142 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लगभग 158 किलो ड्रग्स बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 72.48 करोड़ रुपए है।
- 37.04 किलो चांदी और 0.85 किलो चांदी बरामद की गई है।
- 7.6 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए।
- आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में 1222 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
- इसके अलावा अवैध गतिविधियों में संलिप्त 22515 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: अकोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में कोर्ट का आदेश, 4 मालिकों को मिली बेल