Delhi Drugs: बाहरी उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक महिला समेत तीन ड्रग डीलरों को अरेस्ट किया है। इनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों के नाम नीलोफर उर्फ नीलो, साकिर और वली मोहम्मद बताये गये हैं। तीनों को अलग अलग समय पर अरेस्ट किया गया। इस संबंध में नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अलग-अलग जगह से तीनों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार सबसे पहले नीलो निवासी जेजे कालोनी बवाना को पकड़ा गया। उसने खुलासा किया है कि हेरोइन मोहम्मद साकिर से खरीदी थी। इसकी निशानदेही पर साकिर को भी दबोच लिया गया। वह नरेला का रहने वाला है। इसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। साकिर कमीशन पर ड्रग्स सप्लाई का काम करता था। उसे प्रत्येक डिलीवरी के लिए एक हजार रुपये मिलते थे। इसने बताया कि वह पहले बवाना में रहता था। बरामद हेरोइन वली मोहम्मद उर्फ समशाद से ली गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड ली। इसके बाद वली मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से 268 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कल भी 50 लाख रुपये का चरस किया था जब्त

कल भी दिल्ली पुलिस की एआरएससी टीम ने 50 लाख रुपये कीमत के ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने कल एक विदेशी नागरिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अलग-अलग जगह से सभी 4 आरोपियों को दबोचा था, जिसकी पहचान फुजैल शेख, आसमा बानो अंसारी, आकाश बिष्ट और चोलपोन बिष्ट के रूप में हुई थी। पुलिस को 1347 ग्राम चरस हाथ लगी थी, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई।

ये भी पढ़ें:- राजधानी में प्रदूषण को लेकर अलर्ट: पुलिस ने पटाखों की ई-कॉमर्स कंपनियों को दी चेतावनी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला