Delhi Police: पुलिस के हत्थे चढ़े गोगी गैंग के 3 बदमाश, बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी

Accused in custody of Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
Delhi Police: दिल्ली में अपराध फैलानं वाले कई सारे गैंगस्टरों ने अपनी जड़े जमा ली हैं। इनको खत्म करने के लिए आए दिन पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस लगातार अपराध पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने कुख्यात 'गोगी' गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए। इनमें एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल, पांच कारतूस शामिल है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी साउथ दिल्ली में डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। उनके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और लूटपाट के मामले दर्ज हैं।

अपराधियों की हुई पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने धौला कुआं के ट्रैप बिछाया था। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमरजीत उर्फ भोली, अभिमन्यु उर्फ अभि और शमशेर सिंह के रूप में की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने साउथ दिल्ली में होने वाली डकैती की योजना को नाकाम कर दिया है।

वहीं,आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। साथ ही उन्होंने कबूल किया कि वे सभी गोगी गैंग के मुख्य शूटरों मोहित बदहानी और मोंटी मान के साथ जुड़े हुए थे। इसके खिलाफ हरियाणा और हिमाचल में भी कई मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों में से शमशेर सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है।

पुलिस को काफी समय से थी तलाश
पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में इन तीनों आरोपियों ने मिलकर गुरुग्राम में हथियारों के साथ डकैती को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुलेआम करीब 6 लाख रुपए की लूट की थी। इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Sonipat: फंदे से लटका मिला दिल्ली पुलिस के जवान का शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story