राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाली तीन महिलाओं को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरुष हो या महिला, हर किसी को निशाना बनाया है। हालांकि बुजुर्ग महिला उनके निशाना पर ज्यादा रहती थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि पूर्व में अंजाम दी गई वारदातों का खुलासा हो सके।
इस तरह से पकड़ी गई शातिर महिला चोर
पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को शिकायत मिली थी कि 30 मार्च को येलो लाइन मेट्रो से उतरते समय तीन महिलाओं ने मिलकर उनकी ज्यूलरी चुरा ली। वारदात के वक्त शिकायतकर्ता के साथ मां, दादी और मित्र थी, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं सके। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज से मिला चोर गिरोह का सुराग
पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने मेट्रो के अंदर और स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज खंगाली और पाया कि 3 महिलाएं करोल बाग स्टेशन से मेट्रो में चढ़ी और पीड़िता के पास जाकर खड़ी हो गई। इन CCTV फुटेज के सुरागों के आधार पर 8 अप्रैल को फरीदपुरी और आनंद पर्वत इलाके में छापेमारी के दौरान तीन को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से बरामद किया चोरी कासामान
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान इंदुकला, नीता और सुमन के रूप में हुई है। ये फरीदाबाद की झुग्गियों की रहने वाली हैं। इनके पास से एक मंगलसूत्र, 4 अंगूठियां, 1 जोड़ी बालियां और 1 जोड़ी झुमके बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये हैं। जांच के बाद सामने आया है कि नीता पहले 3 बार और सुमन 5 बार चोरी के मामलों में शामिल रह चुकी है, लेकिन अब तक इंदुकला का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है।
इन दिग्गजों ने दिया अंजाम
इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एसीपी धीरेंद्र नाथ शर्मा, डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी और ज्वाइंट सीपी विजय सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर तेज दत्त गौर के साथ इन सभी दिग्गजों ने इन्हें पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।