Delhi Crime: शाहदरा में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ा

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के एमएस पार्क के पास हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या मामले में चार आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2025-04-09 09:10 GMT
Delhi Police Arrested 4 criminals of Shahdara Murder Case
दिल्ली पुलिस ने शाहदरा मर्डर केस में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • whatsapp icon

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा इलाके के एमएस पार्क के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये काम स्पेशल टीम को सौंपा गया था। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तराखंड के हरिद्वार से हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना लूटपाट से संबंधित है, जिसके कारण आरोपियों ने युवक की बेरहमी कर हत्या कर दी।  

7 मार्च को मिली थी वारदात की सूचना

शाहदरा जिले के डिप्टी कमिश्नर आईपीएस प्रशांत गौतम ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को पीएस एम एस पार्क में एक पीसीआर कॉल मिली। इस कॉल में बताया गया कि मंडोली रोड, शाहदरा में कुछ लड़के एक युवक की पिटाई कर वहां से भाग गए हैं। पीसीआर वैन से युवक को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच में जुट गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें: सड़क पर खूनी खेल का खुला राज: लड़की ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव, तो युवक ने किया चाकू से वार

पूछताछ में आरोपियों ने किया ये खुलासा 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये घटना 7 मार्च को रात में हुई थी। रेजाउल हक पीली कोठी खारी बावली पहुंचा था। इस दौरान नितिन और उसके चचेरे भाइयों ने उसे लूटने की कोशिश की। इसके बाद वे उसे शाहदरा के हरदेव पुरी इलाके में एक पानी के सप्लायर की दुकान पर ले गए, जहां अर्जुन और सोनू काम करते थे। वहां इन चारों ने उसके साथ मारपीट की। 

शुरुआती मारपीट के बाद वो उसे घसीटकर बाहर ले गए और जैन साड़ी शॉप के बाहर सार्वजनिक रूप से पीटा। जब पीड़ित ने वहां से भागने की कोशिश की और पीएस एमएस पार्क के इलाके में मंडोली रोड पर दौड़ा, तो आरोपियों ने फिर से पीछा किया और फिर हमला किया। इस हमले के दौरान पीड़ित व्यक्ति बेहोश हो गया। 

पीड़ित ने प्रतिक्रियाएं देनी बंद कर दीं, तो चारों आरोपी ऑटो रिक्शा से भाग गए। चारों आरोपी गंग नहर रोड के रास्ते मेरठ के अलग-अलग जगहों पर चले गए। इसके बाद वे जगह बदलते रहे और हरिद्वार पहुंच गए। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि जिस युवक पर उन्होंने हमला किया था, उसकी मौत हो गई है, तो उन्होंने छिपने का फैसला किया। पुलिस के डर से उन्होंने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए। 

मृतक की पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक रेजाउल हक पुत्र हकीमुद्दीन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पश्चिमपारा का रहने वाला था। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud Delhi: दिल्ली में आईपीएस अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड करने का प्रयास, एक छोटी गलती से पकड़ा गया

Similar News