Delhi Crime News: आप अक्सर देखते होंगे कि किसी भी टूरिस्ट प्लेस, रेलवे स्टेशन या किसी अन्य जगह जाने पर वहां कुछ ठग जरूर मिल जाते हैं। कोई सस्ते में सवारी, तो कोई होटल, कोई अच्छे रेस्टोरेंट, तो कोई अन्य तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश करता रहता है। ऐसे में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इन सब चीजों से अछूता नहीं है।
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हर तरह के मेहमान आते हैं। इसके कारण IGI एयरपोर्ट पर और आसपास के इलाकों में पुलिस और जवानों की निगरानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। इसके बावजूद भी दिल्ली के ठग पुलिस का सिरदर्द तो बढ़ा ही रहे हैं, साथ ही आम लोगों और अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों को भी परेशान कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए बड़ी तादाद में ठगों की गिरफ्तारी की है।
ये भी पढ़ें: महिला के बैग से आ रही थी दुर्गंध, तलाशी ली तो चौंकाने वाला अपराध आया सामने
540 ठगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस साल 540 ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा संख्या है। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 264 ठगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही दिल्ली पुलिस को आम लोगों को भी सचेत रहने और ऐसे दलालों से बचकर रहने की हिदायत दी गई है।
क्या बोलीं DCP (IGI) उषा रंगनानी
इस मामले को लेकर DCP (IGI) उषा रंगनानी का कहना है कि पकड़े गए दलालों पर यात्रियों को अनऑथराइज्ड सर्विसेज देने जैसे- टैक्सी, होटल और शॉपिंग के नाम पर गुमराह करने का आरोप है। इस तरह की गतिविधियों से एयरपोर्ट और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं और साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। पुलिस ने लोगों को गुमराह करने वाले 540 दलालों को गिरफ्तार किया है और साथ ही 254 अनधिकृत वाहनों को भी जब्त किया है। बीते साल 264 ठगों को गिरफ्तार किया गया था और 96 वाहनों को जब्त किया गया था।
कहां से हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी
डीसीपी ने बताया कि दलाली के आरोप में गिरफ्तार किए गए 373 आरोपी दिल्ली से हैं, जबकि अन्य आरोपी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से हैं। ये आरोपी अनजान यात्रियों को शिकार बनाते हैं और सस्ते में सुविधाएं देने का वादा करके गुमराह करते हैं।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात