Logo
Bangladeshi Immigrants Arrested: दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दिल्ली-एनसीआर में सात अंतर-राज्यीय अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को पकड़ा है। ये सभी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते भारत में घुसे थे।

Bangladeshi immigrants arrested: दिल्ली में चुनाव के पहले से ही अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। अवैध वोटिंग को रोकने के लिए ये मुद्दा सामने आया था लेकिन बाद में लगातार बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के कारण अभियान चलाकर उन्हें डिपोट कर वापस भेजने का काम शुरू किया गया। वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में सात अंतर-राज्यीय अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को दिल्ली पुलिस पूर्वी जिले के विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते भारत में घुसे थे। 

नदी के रास्ते घुसे थे देश में 

डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कहा कि 'अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते भारत में घुसे थे। वे पहचान से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की सहायता से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई।' उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले दिल्ली के कृष्णा नगर में दिलावर खान को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी असली पहचान बताई और छह अन्य व्यक्तियों की पहचान की। लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी (दिल्ली) और शालीमार गार्डन में भी कई छापे मारे गए।'

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों को पानी की किल्लत से मिलेगा छुटकारा!: इस इलाके में बन रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 15 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

गृह मंत्रालय ने की थी जांच की मांग की थी

इससे पहले, गृह मंत्रालय ने देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी अप्रवासियों के मामलों की व्यापक जांच की मांग की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में हुई एक बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के मामलों की व्यापक जांच करने और उन व्यक्तियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, जिन्होंने अवैध अप्रवासियों को भारत की नागरिकता से संबंधित आधार और अन्य दस्तावेज बनाने के लिए दस्तावेज प्राप्त करने में मदद की है।

अधिकारी ने कहा कि कुछ मामलों में यह पाया गया है कि दस्तावेज यूरोपीय देशों व मध्य पूर्व की यात्रा के उद्देश्य से तैयार किए गए थे और व्यक्ति भारत में लंबे समय तक नहीं रहे। जांच अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन व्यक्तियों की भी पहचान करें जिन्होंने अवैध अप्रवासी को दस्तावेज बनाने में मदद की है और उन्हें मामले में आरोपी बनाएं।

पहले भी पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी 

बता दें  कि कल यानी 16 मार्च को आरकेपुरम में एक बांग्लादेशी को पकड़ा गया, जो पहचान छिपा कर रह रहा था। पकड़े गए शख्स की पहचान 40 वर्षीय अफजुद्दीन गाजी के तौर पर हुई। तो वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपने विशेष अभियान में एक हफ्ते में 24 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा था।

ये भी पढें: 168 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने को कहा जाएगा बाय: यमुना ब्रिज लेगा उसकी जगह, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच बेहतर होगी रेल कनेक्टिविटी

jindal steel jindal logo
5379487