Delhi Crime: ठग ने मोबाइल टावर में किया था फ्रॉड, पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली में एक ठग ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक शख्स को  88 हजार रुपये का चूना लगा दिया। शख्स ने ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update:2025-03-05 21:54 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Delhi Crime News
  • whatsapp icon

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी और ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर-पश्चिम जिले की टीम ने ठग को दबोचा है। इसने एक शख्स से 88 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। इसकी निशानदेही पर एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। जांच में पता चला कि इसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले एक साल में 20 से अधिक लोगों को धोखा दिया है।

ठग ने फोन कर कैसे जाल में फंसाया

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये जालसाज का नाम राहुल है, जो कि 30 साल का है। सुभाष चंद्र नामक शख्स ने राहुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने मोबाइल टावर स्थापना से स्थायी आय का आश्वासन दिया और 88 हजार रुपयों की डिमांड की थी। रुपये लेने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था।

अभी तक 20 से अधिक लोगों को बना चुका है शिकार

टीम ने आरोपी व्यक्ति के आवास पर छापेमारी की, लेकिन वह अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया गया। टेक्निकल सर्विलांस के बाद आरोपी युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरियाणा के हांसी का रहने वाला है। उसने अपने साथियों से धोखाधड़ी की तकनीक सीखी। उसने अपने आधार कार्ड पर अपना पता बदल लिया। एक मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया। पिछले एक साल में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 20 से ज्यादा लोगों को ठगा है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Crime Report: वेस्ट पुलिस ने दो माह में दबोचे 61 बदमाश, ऑपरेशन सेल के तहत मिली कामयाबी

Similar News