Delhi crime: अपराध शाखा की एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने अमन विहार थाने में दर्ज रेप और पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित और घोषित अपराधी को नौ साल बाद पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बारू उर्फ मोनी बताया गया है, जो गांव जोली, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत का निवासी है। यह आरोपी वर्ष 2016 से फरार था और 2017 में ट्रायल कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, 7 फरवरी को इंस्पेक्टर मनोज दहिया की अगुवाई में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बारू को पानीपत से गिरफ्तार किया। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी, लेकिन वह बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार, पुलिस को उसकी सही लोकेशन का पता चला और उसे धर दबोचा गया।
2016 में दर्ज हुआ था केस, पीड़िता ने लगाए थे संगीन आरोप
इस मामले की शुरुआत 23 जुलाई 2016 को हुई थी, जब एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच करने पर पीड़िता का पता लगाया गया, जिसने आरोप लगाया कि उसे होटल में ले जाकर जबरन शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। मौजूदा मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन बारू लगातार फरार चल रहा था।
ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि बारू पेशे से किसान है और शराब का आदी है। 2016 में वह स्वरूप नगर में बतौर ड्राइवर काम करता था, तभी उसकी मुलाकात सह-अभियुक्तों से हुई और वे अच्छे दोस्त बन गए। सह-अभियुक्तों ने उसे बताया कि वे दो लड़कियों के साथ हरिद्वार घूमने जा रहे हैं और बारू को भी साथ चलने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने लड़कियों को जबरदस्ती शराब पिलाई और नशे की हालत में उनके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: परिणाम से पहले राजनीति में फैला रायता, केजरीवाल की 70 विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचे ये दो नेता
लंबे समय से फरार चल रहा था बारू
घटना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बारू लगातार पुलिस की नजरों से बचता रहा। वह अलग-अलग जगह छिपता रहा और पहचान बदलकर रह रहा था। आखिरकार, पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बारू को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस दौरान वह कहां-कहां छिपा था और क्या उसने अन्य अपराधों को भी अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: AAP विधायकों को रिश्वत की पेशकश का मामला: केजरीवाल को ACB की नोटिस, ब्रांच नें इन 5 आरोपों पर मांगे जवाब