Drug Smuggler Arrest: दिल्ली पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। इन्हें ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन दिनों एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और तस्करों के खिलाफ जांच जारी है।
इस समय दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इन निर्देशों के तहत दिल्ली पुलिस जाल बिछाकर बांग्लादेशियों और तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। हाल ही में एएनएस एक महिला समेत दो लोगों को हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद
एएनएस द्वारा हेरोइन तस्करी के मामले में एक बांग्लादेशी युवक और महिला को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन भी बरामद की गई है। अब एजेंसियां यह पता लगाने जुटी हैं कि इन तस्करों के पीछे किन हाई प्रोफाइल लोगों का हाथ हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, यह दोनों दिल्ली में काफी दिनों से बड़ी मौज मस्ती से रह रहे थे और ड्रग्स तस्करी के जरिए पैसे कमाते थे। पहले बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया था और उसके पास से 768 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। हेरोइन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहा था।
Also Read: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
अवैध तरीके से भारत में घुसा था आरोपी
इसकी जानकारी दिल्ली डीसीपी साउथ-ईस्ट रवि कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (एएनएस) में हमीदुल और उसकी रिश्तेदार नसीमा को दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी हमीदुल 3 महीने पहले अवैध तरीके से भारत में घुसा था। जल्दी अमीर बनने के लालच में उसने मादक पदार्थों की तस्करी करना शुरू कर दिया। वहीं नसीमा पहले एक टीवी न्यूज चैनल में काम करती थी। एक गुप्त जानकारी के जरिए एएनएस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा, जहां से इन दोनों को एक साथ पकड़ा गया है। जब इनके घर की तलाशी ली गई, तो वहां पर 75 ग्राम हेरोइन पाई गई।
पूछताछ के दौरान हमीदुल ने बताया कि नसीमा ने उसे हेरोइन बांटने के लिए दी थी। इसके बाद नसीमा के आवास पर छापेमारी की गई, जहां से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। टीम ने नसीमा को सनलाइट कॉलोनी में स्थित एक होटल से पकड़ लिया और उसके पास से 693 ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं इस मामले की जांच जारी है।