दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बड़ी कंपनियों के नाम पर बनाते थे शिकार

Delhi Police Arrested four cyber Criminals
X
दिल्ली पुलिस ने चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार।
Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने न्यू अशोक नगर इलाके में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी करते थे।

Delhi Cyber Crime: आज के समय में किसी को भी नौकरी की तलाश होती है, तो वो नौकरी के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप पर अपनी डिटेल डालकर जॉब की तलाश करने लगते हैं। इससे उन्हें अच्छी जॉब भी मिल जाती है, लेकिन कई बार साइबर ठग इस बात का फायदा उठाकर लोगों को ठग लेते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें साइबर ठग लोगों द्वारा फिल की गई डिटेल्स के आधार पर उन्हें कॉल करते हैं और नौकरी डॉट कॉम, शाइन डॉट इन जैसी बड़ी कंपनियों के नाम पर जॉब का ऑफर देते थे और फिर अलग-अलग चार्जेस के नाम पर ठगी करते थे।

दिल्ली पुलिस ने साइबर गिरोह का किया पर्दाफाश

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को जॉब दिलाने वाले बड़े-बड़े पोर्टल से जुड़े होने का झांसा देकर नौकरी ऑफर करते थे। फिर उनसे पैसों की मांग करते थे और पैसे लेकर गायब हो जाते थे। इस मामले में पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, वरुण भंडारी, निखिल त्यागी और अंकुर शर्मा के नाम पर की गई है। ये चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत, दिल्ली के फाजलपुर और शकरपुर के रहने वाले हैं। इन्हें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें:- JNU में हो गया भारी बवाल: साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग से पहले पथराव, ABVP ने लगाया बड़ा आरोप

महिला से ठगे 1 लाख 25 हजार

इस मामले को लेकर डीसीपी एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि NCRP की पोर्टल से पुलिस को एक शिकायत मिली थी। एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसे एक अनजान नंबर से कॉल किया गया। कॉल पर मौजूद व्यक्ति का कहना था कि वो नौकरी डॉट कॉम से बोल रहा है। उसने बताया कि महिला का रिज्यूमे विप्रो कंपनी में सेलेक्ट हो गया है। इसके लिए 2500 रुपए का शुल्क देना होगा।

शुरुआत में महिला ने पैसे देने से मना कर दिया लेकिन उस युवक ने कहा कि अगर नौकरी नहीं लगती है, तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद महिला ने झांसे में आकर पैसों का भुगतान कर दिया। इसके बाद फर्जी इंटरव्यू कराया गया। बाद में अलग-अलग चार्जेस के नाम पर महिला से एक लाख 25 हजार रुपए ठगे गए।

ये भी पढ़ें: फर्जी ED अधिकारी बन बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, 750 से ज्यादा खातों में ट्रांसफर कराए 19 करोड़

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस टीम में इंस्पेक्टर संदीप पंवार, मनोज कुमार के साथ एसआई धीरेंद्र, एचसी किशन और सिपाही सतपाल शामिल थे। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों और अन्य रिकॉर्ड्स की जांच की।

छापेमारी कर गिरफ्तार किए गए चार आरोपी

इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर न्यू अशोक नगर इलाके में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पार्कों के ठेके को लेकर उठाई CBI जांच की मांग, बोली- जनता के पैसे का दुरुपयोग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story