Delhi police Tracked for 2500 KM: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय युवाओं को अवैध तरीके से विदेश ले जाकर साइबर धोखाधड़ी में शामिल करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी कामरान हैदर उर्फ जैदी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए 2500 किलोमीटर का लंबा पीछा किया।
युवकों की तस्करी का आरोप
डीसीपी स्पेशल सेल मनोज सी के मुताबिक, मई 2023 में नरेश लखावत नाम के शख्स ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि नौकरी की तलाश के दौरान उन्हें अली इंटरनेशनल सर्विस नाम के एक कंसल्टेंसी फर्म के बारे में पता चला। फर्म ने उन्हें थाईलैंड और लाओस में नौकरी देने का वादा किया। लेकिन वहां पहुंचते ही उनका पासपोर्ट छीन लिया गया और एक चीनी कंपनी के लिए काम करने को मजबूर किया गया, जो भारतीयों को साइबर धोखाधड़ी में शामिल करती थी।
NIA की जांच में हुआ खुलासा
जांच में पता चला कि जैदी समेत पांच लोग - मंजूर आलम, साहिल, आशीष, पवन यादव - भारतीय युवाओं को लाओस के गोल्डन ट्रायंगल क्षेत्र में तस्करी करते थे। वहां युवाओं को यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को धोखाधड़ी का निशाना बनाने वाले साइबर कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।
2,500 किमी पीछा कर हैदराबाद में गिरफ्तारी
आरोपी लगातार एक राज्य से दूसरे राज्य में ठिकाना बदल रहा था। उसे पकड़ने के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टीमें तैनात की गईं। आखिरकार, स्पेशल सेल की दो टीमें हैदराबाद पहुंचीं और सात दिसंबर को नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के 40 बडे़ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बच्चों को भेजा गया वापस
तस्करी का नेटवर्क और कार्रवाई
अली इंटरनेशनल सर्विसेज के जरिए काम करने वाले इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए ने अपनी जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जैदी के खिलाफ भारतीय युवाओं को धोखाधड़ी में शामिल करने और उनकी तस्करी करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले ने साइबर अपराध और तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेेें: अगले साल से बदल जाएंंगे ये नियम, अगर आपके पास भी है राशन कार्ड तो हो जाएं सावधान