Delhi Spiderman Arrested: दिल्ली में एक बार फिर स्पाइडर-मैन घूम रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी इसी साल दिल्ली से स्पाइडर-मैन के भेष में 2 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन आज वाला स्पाइडर-मैन थोड़ा अलग है। इस स्पाइडर-मैन का नाम योगेश है, जिसके गिरफ्तार होते ही 5 केस सॉल्व हो गए हैं। इससे पहले जो 2 स्पाइडर-मैन गिरफ्तार हुए थे, वे दोनों स्टंटबाज थे, जो गाड़ियों पर चढ़कर स्टंट किया करते थे, लेकिन आज वाला स्पाइडर-मैन एक चोर है, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है।

कैसे गिरफ्त में आया चोर स्पाइडर-मैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस चोर को संगम पार्क से गिरफ्तार किया है। आरोपी चोर का नाम योगेश है, जो स्पाइडर-मैन की तरह दीवारों के सहारे किसी के भी घर में घुस जाता था और चोरी की घटना को अंजाम देता था। इसी कारण से चोर का उपनाम स्पाइडर-मैन पड़ गया। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की तो योगेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिससे 5 और केस भी सॉल्व हो गए हैं। योगेश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्त में आया है।

27 दिसंबर को मिली थी शिकायत

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को भारत नगर एक निवासी ने थाना में आरोपी चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि चोर रात के समय उसके घर में जबरन घुसा और दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद स्थानीय मुखबिरों को काम पर लगाया गया, तब जाकर पुलिस योगेश को कबीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाब रही। चोर के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: दिल्ली में इस साल अपराधियों का रहा बोलबाला, गैंगस्टर से लेकर साइबर फ्रॉड तक क्रिमिनल्स ने खेला खेल