Delhi Crime: दो बेटियां होने के बावजूद बेटे की चाहत में मां बनी किडनैपर, धर्म का पता चलते ही छोड़ा बच्चा

Delhi Crime News: दिल्ली में हुई एक घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला ने बेटे की चाहत में एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। यह घटना न केवल महिला की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में बढ़ती अमानवीयता की ओर भी इशारा करती है। बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास फुटपाथ पर रहने वाले चार साल के बच्चे का किडनैप करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, 46 साल रचना देवी, ने अपनी बेटे की चाहत में 4 साल के मासूम बच्चे को अगवा कर लिया। बाद में जब उसे बच्चे का धर्म अलग पता चला, तो उसने उसे सड़क पर ही छोड़ दिया।
400 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मिली सुराग
पुलिस ने किडनैप की सूचना मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई शुरू की। करीब 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी महिला का पता चला। फुटेज में महिला बच्चे को ऑटो-रिक्शा में ले जाते हुए दिखी। ऑटो चालक की जानकारी से पता चला कि महिला को सीलमपुर में उतारा गया था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 45 दिन के किडनैप बच्चे को किया बरामद, लिव-इन कपल गिरफ्तार
बेटा पाने की चाह ने बनाया अपराधी
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और वह बेटा चाहती थी। कई कोशिशों के बाद भी वह गर्भधारण नहीं कर पाई, जिससे निराश होकर उसने लड़के का किडनैप किया। हालांकि, जब उसे पता चला कि बच्चा अलग धर्म का है, तो उसने उसे शास्त्री पार्क की सड़क पर ही छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: ट्यूशन से लौट रही साढ़े चार साल की बच्ची, पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद पकड़ा आरोपी
बच्चा सुरक्षित, मां को सौंपा गया
पुलिस ने 8 नवंबर को बच्चे को रेस्क्यू कर शास्त्री पार्क के एक ऑब्जर्वेशन होम से सुरक्षित निकाला। काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद उसे उसकी मां के सौंप दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ रचना देवी को 12 नवंबर के दिन पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि किसी अन्य संभावित अपराध का पता लगाया जा सके।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS