Delhi crime news: इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराना पड़ा भारी: दिल्ली पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज: सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना अब अपराधियों को भारी पड़ रहा है। बाहरी जिले की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस तरह की पोस्ट डालकर इलाके में चर्चित होना चाहता था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।
पिस्टल के साथ फोटो डालकर बनना चाहता था चर्चित
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक आकाश गोस्वामी उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की थी। उसकी मंशा अपने दोस्तों और इलाके के लोगों के बीच खुद को प्रभावशाली दिखाने की थी। हालांकि, उसकी इस हरकत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस को कैसे लगी भनक?
बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को पुलिस को मुखबिरों से इस सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रनहौला थाने की पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी युवक विकास नगर के शिव विहार इलाके में रहता है। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।
सोशल मीडिया पर निगरानी तेज करेगी पुलिस
इस मामले के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने की तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने युवाओं को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने से बचें, क्योंकि यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS