Logo
दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना संतोष कुमार उर्फ पुष्पा है जो हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की सप्लाई करता था।

Delhi NCR Crime News: दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पश्चिम जिला एंटी नारकोटिक्स टीम ने हरियाणा से दिल्ली तक अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह 'पुष्पा' फिल्म की स्टाइल में शराब की स्मगलिंग करता था। दरअसल गिरोह के सरगना का नाम पुष्पा भी था, जिस कारण वो पुष्पा राज से प्रभावित होकर नए तरीके से तस्करी करने लगा। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। उनके पास से 450 क्वार्टर देसी शराब, 203 अंग्रेजी व्हिस्की की बोतलें, 64 अंग्रेजी बीयर की बोतलें और तीन स्कूटियां बरामद हुई हैं।  

हरियाणा से दिल्ली तक फैला था नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हरियाणा की दुकानों से शराब खरीदकर दिल्ली में तस्करी करते थे। गिरफ्तार सरगना संतोष कुमार उर्फ पुष्पा पहले भी तीन मामलों में शामिल रह चुका है। तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही स्कूटियों पर अवैध शराब को छिपाकर ले जाया जाता था, जिन पर 'केवल हरियाणा में बिक्री के लिए' का लेबल लगा था।  

पुलिस की सतर्कता से धर दबोचे तस्कर

10 जनवरी को राजोकरी इलाके में पुलिस ने जाल बिछाकर तीन स्कूटियों को रोका। दो स्कूटी चालकों को पकड़ लिया गया, जिनमें 15 और 14 साल के दो नाबालिग थे। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग संतोष कुमार के लिए काम कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने संतोष कुमार और मुमताज नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच BJP ने उतारा हिंदू प्रत्याशी, 3 विधानसभा सीटों पर खेला दांव

इसी के साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने और दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: ईमानदारी की राजनीति के लिए जनता से मांगा समर्थन, 40 लाख जुटाने का है टारगेट

5379487