दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 1 किलो 667 ग्राम अफगान मूल की हेरोइन और 15 मोबाइल जब्त और 2 बाइक जब्त की गई हैं। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने भारत के पड़ोसी देशों के बीच सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल होने वाले लोगों का पारिवारिक इतिहास अपराध में संलिप्त रहा है। जांच के दौरान विभिन्न राज्यों में छापे मारे गए, जिसमें 1667 ग्राम अफगान मूल की हेरोइन बरामद की गई है। इसके साथ 130 ग्राम रासायनिक पदार्थ भी जब्त किया गया है।
आरोपियों की पहचान
गिरोह में शामिल होने वाले लोगों की पहचान श्रीनगर के सरगना शाजिया, फहीम, जावेद, लुधियाना के परमिंदर सिंह देओल उर्फ पप्पू उर्फ हैरी, अमृतसर के सलविंदर उर्फ गोरा, सरबजीत, तरनतारन के वरिंदर उर्फ सोनू, रवि शेर सिंह, मनजिंदर सिंह और जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर हत्याकांड: लेडी डॉन जिकरा निकली दो साल के बच्चे की मां, बताया- इस वजह से बना रही थी नाबालिगों की गैंग
9 फरवरी को मिली थी सूचना
क्राइम डिवीजन के पुलिस आयुक्त चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, 9 फरवरी को सूचना दी गई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर पंकज की देखरेख में टीम का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंच कर अमर कॉलोनी से फहीम को गिरफ्तार किया। अमर के पास से 996 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है ये हेरोईन अफगान की बताई जा रही है।
अमर ने किया शाजिया का खुलासा
अमर से पूछताछ के बाद पता चला कि, वह हेरोइन वितरण गिरोह का सदस्य है। उसने अपने माल सप्लायर का नाम शाजिया बताया जो वर्तमान में भोगल, जंगपुरा, में रहती है। मामले की पोल खोलते हुए बताया कि माल सप्लायर शाजिया ने उसे हैरी नाम के एक ड्रग सप्लायर से मिलवाया था, जिसे "पंजाब ऑपरेटर" कहा जाता है।
मुरथल ढाबे पर की डील
पुछताछ के दौरान अमर ने बताया कि उसने हैरी से एक किलो हेरोइन ली। उन दोनों ने यह डीलिंग मुरथल, सोनीपत में स्थित सुखदेव ढाबा पर की। डिलीवरी लेने के बाद, ड्रग्स और मोबाइल हैंडसेट दोनों ही शाजिया को सौंप दिए जाते थे। अमर ने बताया कि, शाजिया प्रति डिलीवरी के बदले उसे 50 हजार रुपये का भुगतान करती थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: महज 6 घंटे में 17793 वाहनों की जांच, 36 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने शाजिया के आवास पर की छापेमारी
अमर से पूछताछ के बाद पुलिस ने जंगपुरा एक्सटेंशन के बीरबल रोड स्थित शाजिया के आवास पर छापा मारते हुए उसे गिरफ्तार किया। शाजिया की निशानदेही पर एक फोन बरामद किया गया, जिसमें मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के संपर्कों की जानकारी मिली।
शाजिया ने किया खुलासा
शाजिया ने पूछताछ में बताया कि वो पिछले 2-3 सालों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी। पुछताछ पर शाजिया ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का खुलासा किया। पूछताछ में उसने अफगानिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन और पंजाब में सोहराब, हाफिज और हैरी के नाम भी लिए। पीसी रिमांड के दौरान शाजिया ने बताया कि वह खुद थोक में हेरोइन बेचती थी। साथ ही जावेद के माध्यम से नशेड़ियों को कम मात्रा में बेचती थी। शाजिया के सहयोगी जावेद को टीम ने 11 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से की गई हैरी की पहचान
फहीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुरथल में स्थित सुखदेव ढाबे पर ड्रग्स की डिलीवरी की जाती थी। ये जानकारी मिलने के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हैरी और उसके वाहन की पहचान की गई, जिसे लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। पप्पू उर्फ हैरी पाकिस्तान, यूके, अफगानिस्तान में ड्रग तस्करों के संपर्क में भी पाया गया। अमृतसर के निकट एक निगरानी अभियान के तहत सोनू, रवि के साथ अन्य तस्करों की भी पहचान का गई। वर्तमान में कनाडा में मौजूद कुख्यात ड्रग माफिया और भगोड़े लखविंदर उर्फ लांडा से जुड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में खुलेआम बदमाशी: कहीं पेचकस, तो कहीं चले चाकू... तीन युवकों की हत्या, पढ़िये क्राइम डायरी