दिल्ली: सड़क पर शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने कार चढ़ाकर कर दी पुलिस कांस्टेबल की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक कांस्टेबल की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो युवक सड़क किनारे कार में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच पुलिसकर्मी ने उन्हें डांटा तो आरोपियों ने अपनी कार से उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना को लेकर मंगलवार को बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि पुलिस कॉस्टेबल की पहचान संदीप मलिक के रूप में हुई है। वह मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले थे और नांगलाई में दो अन्य पुलिस कांस्टेबलों के साथ किराए के मकान में रहता थे। संदीप मलिक 29 सितंबर को अपनी नाइट ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो लोगों को शराब पीते देखा। उन्होंने कार चालकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
पहले मारी टक्कर फिर 10 मीटर तक घसीटा
आरोप है कि आरोपियों ने पहले अपनी कार से कांस्टेबल की बाइक में टक्कर मारी और फिर 10 मीटर तक उसे घसीटते चले गए। इससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र (39) और रजनीश (25) के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में 400 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट दाखिल की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई आरोपियों की वारदात
खबरों की मानें, तो यह घटना रात 2 बजकर 15 मिनट की है और इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के साथ लगा है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दो लोगों धर्मेंद्र और रजनीश को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं उनके दो साथियों जितेंद्र उर्फ जीतू और मनोज शेरमन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जितेंद्र और मनोज ने दोनों की मदद की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप मलिक को पहले से जानते थे। वह भी नांगलोई के वीना एन्क्लेव में उसी इलाके में रहता था। जहां आरोपी रहते थे।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दूर होगी भोजन और भंडारे की चिंता
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS