दिल्ली पुलिस को मिली सफलता: मर्डर केस में वांटेड इनामी अपराधी को दबोचा, बिहार का रहने वाला है हत्यारा

Delhi Police registers case against fraud in voter ID card registration
X
दिल्ली पुलिस ने वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी पर लिया एक्शन।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक इनामी वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। चलिए बताते हैं किस केस में शामिल था अपराधी।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली थाने के एक हत्या मामले में 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। हाईकोर्ट द्वारा केस के अभियुक्तों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किये गये थे। आरोपी का नाम हरि किशोर प्रसाद उर्फ कुणाल (27) है। आरोपी मूलरूप से छपरा, बिहार का रहने वाला है। इसे 14 दिनों के लिए अंतरिम जमानत 16 अगस्त 2024 को दी गई थी।

किस केस में शामिल है इनामी अपराधी?

डीसीपी सतीश कुमार के अनुसार 16 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता सौरभ अली ने अपने चाचा मुख्तार अली के लापता होने के संबंध में समयपुर बादली थाने में मामला दर्ज कराया था। अली 8 फरवरी से लापता थे। बाद में मुख्तार अली का शव आरोपी हरि किशोर प्रसाद के किराए के कमरे से मिला था। आगे की जांच से पता चला कि आरोपी ने मुख्तार अली की हत्या उसकी पत्नी के अवैध संबंध के कारण की थी।

अंडरग्राउंड हो गया था अपराधी

बाद में आरोपी को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया था और न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जेल में रहते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे 16 अगस्त 2024 को 14 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसे 22 सितंबर तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन आरोपी अंडरग्राउंड हो गया था। 3 अक्टूबर को उच्च न्यायालय द्वारा इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसे गुरुग्राम से पकड़ा गया। आजकल यह राज मिस्त्री के रूप में कार्यरत था।

ये भी पढ़ें:- एक्शन में AHTU पुलिस टीम: धोखाधड़ी मामले में शामिल इनामी जालसाज को दबोचा, कई बार दे चुके थे चकमा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story