Delhi Crime Branch: देश भर में साइबर ठगी के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसका शिकार सीधे तौर पर आम जनता हो रही है और साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपना सब कुछ गवां रहे हैं। इस अपराध को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार काम कर रही है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग फर्जी शेयर बाजार निवेश की योजनाओं के द्वारा लोगों को ठगते थे। अपराधियों का यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा था। एसीपी रमेश लांबा और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
11 लोगों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार
पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए बताया कि इस गिरोह में शामिल 11 लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें मुंबई, अहमदाबाद और सूरत में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के पकड़े जाने से ऑनलाइन शेयर बाजार निवेश में 61 लाख की ठगी का मामला भी अब सुलझ गया है।
सिम कार्ड और मोबाइल हुए बरामद
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 81 सिम कार्ड और 24 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अपराधियों के पास से जाली रबर स्टांप और एमएसएमई दस्तावेज भी पाए गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ठगी से सावधानी बरतने की है जरूरत
ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जिससे आपको सावधान रहने का जरूरत है। आपके मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई जानकारी शेयर न करें। अगर कोई व्यक्ति आपको लॉटरी या निवेश करने के तौर पर आपसे पैसे मांगता है, तो लालच में आकर किसी अनजान शख्स के बहकावे में आकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर न करें और ठगी का शक होने पर साइबर ब्रांच में शिकायत करें।
ये भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार