Delhi Police Operation: दिल्ली के वसंत कुंज में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, फॉरेनर्स एक्ट के तहत भेजे गए वापस

Bangladeshi Illegal Immigrants in Delhi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एक तरफ जहां दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भी अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजने का अभियान चला रखा है। असल में दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले की वसंत कुंज पुलिस ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान रंगपुरी इलाके में रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया गया।
बांग्लादेशी परिवार की पहचान में फर्जी दस्तावेजों का खुलासा
पकड़े गए नागरिकों में जहांगीर, उसकी पत्नी परिना बेगम और उनके छह बच्चे शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में जहांगीर ने स्वीकार किया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला है। जहांगीर ने बताया कि वह जंगलों और ट्रेनों के माध्यम से भारत आया और अपनी पत्नी व बच्चों को भी यहां बुला लिया। परिवार ने अपने बांग्लादेशी पहचान पत्र नष्ट कर दिए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
अभियान के तहत 400 परिवारों की जांच
अभियान के दौरान पुलिस ने 400 परिवारों के दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही, संदिग्धों की जांच के लिए एक विशेष टीम पश्चिम बंगाल भी भेजी गई। पकड़े गए सभी नागरिकों को फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के जरिए उनके देश बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।
दूसरे राज्यों में भी कार्रवाई के साथ अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि अवैध प्रवासियों की पहचान की जा सके। हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस ने भी 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। इन पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छह महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और वैध दस्तावेजों के बिना रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एटीएस द्वारा शुरू किए गए एक विशेष अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं थीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 175 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की हुई पहचान, बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के रह रहे थे
इन जगहों से भी पकड़े गए बांग्लादेशी
अधिकारियों ने कहा, 'इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। हमने सात पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया।' उन पर विदेशी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए। अधिकारी ने यह भी कहा, 'इन बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज प्राप्त कर लिए थे।' शुक्रवार रात को एटीएस और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जलना जिले से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: एलजी ने दिल्ली पुलिस को दिया टास्क, कालिंदी कुंज में चला विशेष अभियान; सियासत गरमाई
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS