Delhi Police Encounter: नजफगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 13 मामलों का वांटेड आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Encounters
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Police Encounter: दिल्ली के नजफगढ़ में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं।

Delhi Police Encounter: शुक्रवार सुबह दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह मुठभेड़ नजफगढ़ इलाके में हुई है। आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास के एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बचने के लिए की पुलिस पर फायरिंग
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह आरोपी गोलू जय विहार नाला रोड पर मिला, उसके पास एक चुराई हुई मोटरसाइकिल भी थी। पुलिस ने आरोपी से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी भागने के लिए पुलिस के ऊपर ही फायरिंग कर दी। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में आरोपी अक्षय के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 5 राउंड गोलियां चलाई गईं। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13 मामलों में आरोपी है बदमाश गोलू
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी अक्षय उर्फ गोलू नजफगढ़ का वांटेड बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, लूटपाट, स्नेचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी, जिसके चलते आखिरी बार आरोपी को 18 जनवरी 2025 को बाबा हरिदास नगर थाने में गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि दिल्ली में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है। यह कार्रवाई भी उसी का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को खराब करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने 2 वांटेड बदमाशों को दबोचा, पिछले महीने पुलिसकर्मी को मारी थी गोली

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story