Delhi Double Murder Case: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेश्‍ल सेल ने फर्श बाजार में दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर केस के आरोपी सोनू मटका (Sonu Matka) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आरोपी ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र में है। जिसके बाद उसे घेरकर पकड़ने की कोशिश की। हालांकि, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने सोनू मटका पर जवाबी कार्रवाई की और वह गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पर भी चलेंगी सर्द हवाएं, हरियाणा में शीतलहर की वजह से लुढ़का तापमान

पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ बागपत-मेरठ के पास हुई है। सोनू मटका पहले हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था और उसका साथी राशिद इस वक्‍त विदेश में रह रहा है। आरोपी सोनू के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 

हाशिम बाबा गैंग का शूटर था सोनू मटका

खबरों की मानें, तो शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मिलकर सोनू मटका को मार गिराया गया है। आरोपी सोनू मटका 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था और उसके खिलाफ यूपी एवं दिल्ली में लूट एवं हत्या के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

सोनू मटका ने ही मारी थी गोली

बता दें कि दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस एक नाबालिग आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, सोनी मटका फरार चल रहा था। सोनू मटका ने ही आकाश और ऋषभ को गोली मारी थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। 

ये भी पढ़ें-  Updates: आज फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान, शंभु बॉर्डर से रवाना होगा 101 किसानों का जत्था