Logo
Delhi Police Encounter: दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। 

Delhi Police Encounter: दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में सरेआम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये आरोपी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। हालांकि पुलिसकर्मी ने बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचा ली। पकड़े गए अपराधी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से तमंचे बरामद किए हैं और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है। 

नोएडा में भी हुआ एनकाउंटर

नोएडा फेज-1 क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरप्तार किया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। 

बदमाशों की पहचान

घायल बदमाश की पहचान अमन पुत्र अजय के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ की पहचान सौरभ पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है। घायलों के  खिलाफ 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अपराधियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। 

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने दी जानकारी

नोएडा ज़ोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस-1 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। ये एनकाउंटर सेक्टर 15ए के पीछे गंदे नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ। इस दौरान एक बदमाश घायल हुआ और एक को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। 

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud Delhi: दिल्ली में आईपीएस अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड करने का प्रयास, एक छोटी गलती से पकड़ा गया

CH Govt mp Ad
5379487